---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rise and Fall के फिनाले में पवन सिंह ने भोजपुरी गानों का लगाया तड़का, धनश्री-आकृति संग लगाए ठुमके

Rise and Fall Grand Finale: 'राइज एंड फॉल' का ग्रैंड फिनाले सुर्खियों में बना हुआ है. आज यानी 17 अक्टूबर को शो के विनर का नाम सामने आएगा. वहीं पवन सिंह भी फिनाले में भोजपुरी गानों का तड़का लगाते नजर आएंगे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 17, 2025 09:46
Rise and fall finale pawan singh dance
'राइज एंड फॉल' के फिनाले में पवन सिंह ने भोजपुरी गानों पर लगाया डांस का तड़का

Rise and Fall Grand Finale: रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शो का आज यानी 17 अक्टूबर को फिनाले होने वाला है. वहीं शो में कंटेस्टेंट रह चुके भोजपुरी स्टार पवन सिंह की वजह से ‘राइज एंड फॉल’ ने खूब टीआरपी बटोरी. अब एक बार फिर पवन सिंह के फैंस को ग्रैंड फिनाले में स्पेशल सरप्राइज मिलने वाला है. मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसमें पवन सिंह भोजपुरी गानों पर डांस का तड़का लगाते नजर आ रहे हैं. पवन सिंह के साथ-साथ भोजपुरी गानों पर ‘राइज एंड फॉल’ की कंटेस्टेंट्स धनश्री वर्मा और आकृति नेगी भी ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर पवन सिंह, आकृति नेगी और धनश्री वर्मा का डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

पवन सिंह के भोजपुरी डांस का तड़का

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने ‘राइज एंड फॉल’ में ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया है. हालांकि बीच शो में पवन सिंह बाहर हो गए थे, इसके बाद उन्होंने रिवील किया था कि वो शो में सिर्फ गेस्ट बनकर आए थे. शो से बाहर जाने के बाद पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हो गए थे. वहीं अब ऑडियंस के लिए एक और खुशखबरी सामने आ रही है. शो के ग्रैंड फिनाले में पवन सिंह भोजपुरी गानों पर परफॉर्म करते नजर आएंगे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Rise and Fall: मनीषा रानी की गेम कैसे हुई एक्सपोज? अर्जुन-अरबाज के सामने फुस्स हुई हर चाल

धनश्री और आकृति ने भी किया डांस

पवन सिंह के गानों का तो हर कोई फैन है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार के डांस का भी हर कोई दिवाना है. राइज एंड फॉल में पवन सिंह का स्पेशल अंदाज देखने के लिए ऑडियंस भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही है. इस परफॉर्मेंस की खास बात ये है कि पवन सिंह के साथ-साथ भोजपुरी गानों पर धनश्री वर्मा और आकृति नेगी भी कमर मटकाती हुई नजर आएंगी. एमएक्स प्लेयर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट प्रोमो जारी किया है जिसमें पवन सिंह के साथ धनश्री और आकृति डांस कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: Rise And Fall: लाल बिंदी और सूट, धनश्री वर्मा का ये लुक देख खुश हो जाएंगे पवन सिंह, पूरी की भोजपुरी एक्टर की मुराद!

कौन-कौन बने फाइनलिस्ट?

बता दें शो को 6 फाइनलिस्ट मिल गए हैं और इन्हीं 6 कंटेस्टेंट्स में से कोई एक विनर बनेगा और शो की ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा. फाइनलिस्ट की बात करें तो इस लिस्ट में अरबाज पटेल, अर्जुन बिजलानी, आकृति नेगी, धनश्री वर्मा, नयनदीप रक्षित और आरुष भोला का नाम शामिल है. इनमें से आरुष भोला और अर्जुन बिजलानी का क्रेज ऑडियंस में ज्यादा दिखाई दे रहा है. ऑडियंस को दोनों का गेम शुरुआत से ही काफी पसंद आया.

First published on: Oct 17, 2025 09:45 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.