Zee5 Most Watched Movies: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए हर हफ्ते फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जाती हैं। कई फिल्मों को सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाता है। इस वक्त जी5 पर कई फिल्मों का बोलबाला देखने को मिल रहा है। रिपब्लिक डे के मौके पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बॉलीवुड से टॉलीवुड तक कई फिल्मों ने अपनी जगह बनाई है, जिन्हें सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। आप भी वीकेंड पर इन फिल्मों को परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट…
हिसाब बराबर
बॉलीवुड एक्टर आर. माधवन की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी बैंक में होने वाली हेरफेर की पोल खोलती है। फिल्म में आर. माधवी के अलावा कीर्ति कुल्हारी और नील नितिन मुकेश भी अहम किरदार में हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
द साबरमती रिपोर्ट
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जी5 पर हाल ही में स्ट्रीम की गई है। गोधरा कांड पर बेस्ड इस फिल्म को सिनेमाघरों में खास रिस्पॉन्स नहीं मिला लेकिन ओटीटी पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की 7 कल्ट फिल्में जिन्हें IMDb पर मिली सबसे ज्यादा रेटिंग, देखें लिस्ट
थिरु.मणिक्कम
साउथ एक्टर समुथिरकानी की तमिल ड्रामा फिल्म ‘थिरु.मणिक्कम’ भी जी5 पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म को नंदा पेरियासामी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म को IMDb पर 9.2 की रेटिंग मिली है।
डिस्पैच
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी की क्राइम-ड्रामा फिल्म ‘डिस्पैच’ पिछले साल 2024 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जी5 पर स्ट्रीम किया गया है। हालांकि दर्शकों को ये फिल्म बहुत ज्यादा पसंद नहीं आई है।
ब्रदर
कॉमेडी-ड्रामा और सस्पेंस पर आधारित फिल्म ‘ब्रदर’ साउथ की फिल्म है, जिसमें कार्तिक मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
सैम बहादुर
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस वक्त अपकमिंग फिल्म ‘छावा’ को लेकर लाइमलाइट में हैं। हालांकि उनकी फिल्म ‘सैम बहादुर’ जी5 पर फैंस का काफी अटेंशन खींच रही है। ये फिल्म पिछले काफी महीने से जी5 के ट्रेंडिंग लिस्ट में अपनी जगह बनाई हुई है।
वेदा
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ स्टारर फिल्म ‘वेदा’ पिछले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म जी5 पर मौजूद है। सिनेमाघरों में ‘वेदा’ भले कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हो लेकिन इसकी कहानी काफी दमदार है, जो आपको पसंद आ सकती है।