एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रीवा अरोड़ा को अक्सर ट्रोल किया जाता है, खासकर लिप फिलर और कॉस्मेटिक सर्जरी के आरोपों को लेकर। हाल ही में, रीवा ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी खूबसूरती का राज उनके अच्छे जीन को बताया। उन्होंने कहा कि उनकी खूबसूरती नेचुरल है और इसका कारण उनके अच्छे जीन हैं, न कि कोई सर्जरी। फैंस ने भी उनका सपोर्ट किया।
रीवा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
गुरुवार को रीवा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके बचपन और अब की फोटोज को दिखाया गया है। इस वीडियो में उन्होंने उन कमेंट्स को भी शामिल किया जिसमें लोग उन्हें “प्लास्टिक” और “नकली” कह रहे थे। उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरे जीन इतने अच्छे हैं कि लोग समझते हैं मैंने सर्जरी करवाई है।”
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फैंस ने किया सपोर्ट
रीवा के वीडियो पर फैंस ने खूब प्यार दिया। एक यूजर ने लिखा, “बचपन की रीवा बहुत प्यारी है, गुड़िया जैसी।” एक और ने कहा, “तू तो ट्रेंड जीत गई!” वहीं एक यूजर ने लिखा, “मैं फैन नहीं हूं, लेकिन सच में लोग तेरी खूबसूरती को सहन नहीं कर पाते। तू कमाल है गर्ल!”
रीवा को मिला डॉक्टर की उपाधि
कुछ समय पहले रीवा को एक बड़ी उपलब्धि मिली। उन्हें डिजिटल मीडिया और महिलाओं को सशक्त बनाने में उनके योगदान के लिए ‘Doctor of Philosophy’ की उपाधि दी गई। उन्होंने अपनी डिग्री की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, अब मैं डॉ. रीवा अरोड़ा हूं! उन्होंने लिखा कि यह उनके लिए एक सपना पूरा होने जैसा है और वो बहुत गर्व महसूस कर रही हैं।
रीवा का एक्टिंग करियर
रीवा अरोड़ा कई फिल्मों और शोज का हिस्सा रही हैं। उन्होंने उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक में विक्की कौशल, भारत में सलमान खान के साथ काम किया और गुंजन सक्सेना में जाह्नवी कपूर के साथ दिखाई दीं। हाल ही में, वह एकता कपूर के शो Power of Paanch में नजर आईं, जो जनवरी 2025 में Disney+ Hotstar पर रिलीज हुआ।