---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

भयंकर कार हादसे में मौत को छूकर लौटे Jodha Akbar फेम एक्टर, Ravi Bhatia को गंभीर चोटें

Ravi Bhatia Escapes Major Car Accident: टीवी एक्टर के साथ कुछ दिन पहले भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें वो बाल-बाल बचे। अब एक्टर ने तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें उनकी चोटें नजर आ रही हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Feb 18, 2025 10:31
Ravi Bhatia Escapes Major Car Accident
Ravi Bhatia Escapes Major Car Accident

Ravi Bhatia Escapes Major Car Accident: जोधा अकबर’ में सलीम के किरदार के लिए मशहूर टीवी अभिनेता रवि भाटिया हाल ही में बड़े सड़क हादसे का शिकार हो गए। ये घटना 10 फरवरी 2025 को मुंबई में घटी, जब वो अक्सा बीच की ओर जा रहे थे। इस दुर्घटना के दौरान वो गंभीर रूप से घायल तो नहीं हुए, लेकिन उन्हें कुछ मामूली चोटें आई हैं। अभिनेता ने अपनी चोटों और कार की खराब हालत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।

रवि भाटिया ने हादसे पर क्या कहा?

रवि भाटिया ने इस हादसे के बारे में बात करते हुए ई-टाइम्स से बातचीत में कहा कि ‘हम अक्सा बीच जा रहे थे, जब हमारी कार एक टेम्पो से टकरा गई। इससे पहले हमारी कार दीवार से दो बार टकराई। हादसा लगभग 4:30 बजे हुआ। वहां तैनात सेना के कर्मचारियों ने बताया कि उस मोड़ पर अक्सर हादसे होते रहते हैं।’

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Ravi P Bhatia (@ravi.bhatia)

हालांकि रवि भाटिया ने बताया कि इस दुर्घटना में वो गंभीर रूप से घायल नहीं हुए, लेकिन उन्हें हल्की चोटें और जलने के निशान आए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ‘मेरी चोटें ठीक हो रही हैं, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। शुक्र है कि कुछ गंभीर नहीं हुआ।’

रवि भाटिया ने येभी बताया कि ये हादसा उनके लिए एक आंखें खोलने वाला अनुभव था और इसने उन्हें ये समझने का मौका दिया कि जिंदगी कितनी नाजुक और अनिश्चित हो सकती है।

रवि भाटिया ने सुनाई आप-बीती

रवि भाटिया के मुताबिक मुंबई पुलिस ने तुरंत उनकी मदद की और उनकी क्षतिग्रस्त कार को खींच लिया। ये देखा गया कि रवि ने अपने सोशल मीडिया पर इस घटना की तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें उनकी चोटें और कार की गंभीर स्थिति नजर आ रही थी। रवि ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘कभी-कभी जीवन हमें अनमोल यादें और अनुभव देता है, जो हमें ये समझने में मदद करते हैं कि हम कितने लकी हैं।’

रवि भाटिया की इस घटना के बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी चिंता और सपोर्ट जाहिर किया। उनकी कार की तस्वीरें और उनकी चोटों के बारे में जानकर लोग काफी भावुक हो गए और उनके जल्द ठीक होने की कामना की। इसके अलावा रवि ने अपनी ये भी टिप्पणी की कि इस घटना ने उन्हें जीवन के मूल्य को और भी समझने का मौका दिया है।

रवि भाटिया का टीवी करियर 

आपको बता दें रवि भाटिया ने ‘जोधा अकबर’, ‘CID’, ‘इश्क सुभान अल्लाह’, ‘लाल इश्क’, ‘प्यार का पहला अध्याय: शिव शक्ति’ जैसे कई फेमस टीवी शोज में काम किया है और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है। अब इस हादसे के बाद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं और जल्द से जल्द काम पर लौटने की दुआ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर को मात देकर खड़ा किया 10 करोड़ के टर्नओवर वाला बिजनेस, Shark Tank India 4 में फिर भी नहीं मिली डील

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Feb 18, 2025 10:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें