Rati Agnihotri Birthday: एक ऐसी एक्ट्रेस जिनकी खूबसूरती देख हर कोई उन पर दिल हार बैठता। लंबे-काले बाल गोरा रंग और होंठ के ऊपर एक काला तिल। मानो ऐसा लगता था कि ऊपर वाले ने बड़ी फुरसत से उन्हें बनाया हो। अमिताभ बच्चन से लेकर ऋषि कपूर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने वाली अभिनेत्री ने एक्टिंग के क्षेत्र में ऐसा नाम कमाया की हर कोई उनका कायल हो गया। हम बात कर रहे हैं 80-90 के दशक की हीरोइन रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) की। आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है तो इस खास दिन पर हम उनके बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं।
10 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम
रति अग्निहोत्री का जन्म 10 दिसंबर 1960 को उत्तर प्रदेश की बरेली में हुआ था। उन्होंने सिर्फ 10 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रख दिया था। शुरुआत में तो उन्होंने मॉडलिंग में करियर बनाया और फिर एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस अपनी पूरी फैमिली के साथ चेन्नई में शिफ्ट हो गईं। उन्होंने तमिल फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने पहली फिल्म 16 साल की उम्र में ‘पुदिया वरपुकल’ की। रति ने तमिल, कन्नड़, तेलुगू और हिंदी सिनेमा में काम किया है।
यह भी पढ़ें: ‘पुष्पा 2’ की कमाई धड़ाम, रिकॉर्ड बनाने में फिर पीछे नहीं फिल्म
इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू
रति अग्निहोत्री ने साल 1981 में हिंदी फिल्म ‘एक दूजे के लिए’ से बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। एक्ट्रेस ने अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया। उनकी हिंदी हिट फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है जिसमें ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘तवायफ’, ‘फर्ज और कानून’, ‘स्वामी दादा’, ‘अय्याश’ और ‘मैं आवारा हूं’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
बिजनेसमैन संग शादी कर हुई बर्बाद
रति अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी खबरों में छाई रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने करियर के पीक पर यानी साल 1985 में बिजनेसमैन अनिल वीरवानी से शादी कर ली। कपल के बेटे का नाम है तनुज विरवानी। पति के कहने पर एक्ट्रेस ने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली। एक्ट्रेस ने आरोप लगाया था कि उनका पति उनके साथ मारपीट करता था। साल 2015 में तो हद ही हो गई जब उसने उन्हें चाकू मारने की कोशिश की। एक्ट्रेस ने बताया की पूरी जवानी अपने बेटे की खातिर उन्होंने मार खाई और जब बेटा जवान हो गया तो उन्होंने पति से तलाक ले लिया। एक्ट्रेस अब पोलैंड में रहती हैं और अपनी लाइफ में खुश हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 से कौन हो सकता है बेघर? नॉमिनेट 6 कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस मीटर से जान लें