Rashmika Mandanna Injured: ‘पुष्पा’ (Pushpa) फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि वो चोटिल हो गई हैं। एक्ट्रेस को जिम के दौरान इंजरी हुई थी, जिसके बाद सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) की शूटिंग भी रोक दी गई थी। इसके बाद अब एक्ट्रेस पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं और उनकी हालत देखकर फैंस भी टेंशन में आ गए हैं। रश्मिका अपने पांव पर चल भी नहीं पा रही हैं। एक्ट्रेस के एक पांव पर पट्टी बंधी हुई है।
व्हीलचेयर पर चोटिल पांव के साथ दिखीं रश्मिका मंदाना
रश्मिका को व्हीलचेयर से ले जाया जा रहा है। एक्ट्रेस सिर पर कैप और मुंह पर मास्क लगाए हुए नजर आईं। शायद वो चाहती थीं कि कोई उन्हें पहचान न सके। हालांकि, पैपराजी ने एक्ट्रेस को देखते ही पहचान लिया और अपने कैमरे में रिकॉर्ड करना भी शुरू कर दिया। इस दौरान रश्मिका मंदाना एक पांव में शूज पहने हुए दिखीं और दूसरे में पट्टी देखकर ऐसा लग रहा है जैसे एक्ट्रेस के पांव में फ्रैक्चर हुआ है। हालांकि, ये फ्रैक्चर है या कुछ और? अभी इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
लंगड़ाते हुए रश्मिका मंदाना का वीडियो वायरल
वहीं, वीडियो के आखिर में रश्मिका जिस तरह से व्हीलचेयर से उठकर अपनी कार में गई हैं वो देखकर उनके चाहने वाले भी चिंता में आ गए हैं। एक्ट्रेस को लंगड़ाते हुए देखकर उनके फैंस मायूस हो गए हाइंज। रश्मिका की तकलीफ लोगों से देखी नहीं जा रही है। ऐसे में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं। रश्मिका के लिए गेट वेल सून वाले मैसेज की लाइन लग गई है।
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan की जान बचाने के लिए बहन ने इन 2 खास लोगों को कहा शुक्रिया, वायरल हुआ पोस्ट
कैसे लगी रश्मिका मंदाना को चोट?
आपको बता दें, कुछ दिनों पहले रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इसमें वो अपनी पैर की चोट दिखाती हुई नजर आ रही थीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि जिम में उन्होंने खुद को घायल कर लिया है। उन्होंने कहा था कि वो अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए ‘हॉप मोड’ में हैं। साथ ही उन्होंने अपने डायरेक्टर्स से माफी भी मांगी क्योंकि उनकी की इंजरी की वजह से शूटिंग अटक गई है।