---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘आपकी एक्टिंग का 50% कर सकूं…’, Rashmika Mandanna क्यों हुईं Vijay Deverakonda की दीवानी?

Rashmika Mandanna Praises Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना ने रूमर्ड विजय देवरकोंडा के नाम एक पोस्ट लिखा है। ‘साम्राज्य’ (किंगडम) के ट्रेलर पर अब रश्मिका का रिएक्शन आया है। उन्होंने विजय की जमकर तारीफ की है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 27, 2025 14:34
Rashmika Mandanna Vijay Deverakonda
रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के लिए लिखा पोस्ट। (Photo Credit- Instagram)

Rashmika Mandanna Praises Vijay Deverakonda: रश्मिका मंदाना का नाम पिछले कई साल से एक्टर विजय देवरकोंडा से जुड़ रहा है। ये दोनों ऑफिशियली तो अपने रिश्ते को कबूल नहीं कर रहे हैं, लेकिन वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर इनके डेटिंग करने का सबूत मिल जाता है। अब रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर खुलेआम विजय देवरकोंडा के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड की सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांध दिए हैं।

‘साम्राज्य’ (किंगडम) के ट्रेलर पर आया रश्मिका का रिएक्शन

दरअसल, आज विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्म ‘साम्राज्य’ (किंगडम) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को देखने के बाद फैंस तो विजय देवरकोंडा की तारीफ कर ही रहे हैं, लेकिन रश्मिका भी खुद को रोक नहीं पाईं। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ‘साम्राज्य’ (किंगडम) का ट्रेलर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने इस ट्रेलर और फिल्म से जुड़े लोगों के साथ-साथ विजय देवरकोंडा पर प्यार की बारिश कर दी है। रश्मिका ने एक्साइटमेंट दिखाते हुए लिखा, ‘वाह! क्या ट्रेलर है! पागलपन! इतने कूल ट्रेलर को देखने के बाद 4 दिन और इंतजार करना पड़ेगा, ये ठीक नहीं है!’

---विज्ञापन---

रश्मिका हुईं विजय की एक्टिंग की कायल

रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, ‘विजय देवरकोंडा मैं हमेशा आपको कहती रहती हूं- आप कुछ और हैं! मेरी दुआ है कि मैं भी क्राफ्ट को इतने अच्छे से सीख जाऊं कि जो आप एक्टिंग करते हैं, एक दिन उसका 50% कर सकूं। आप बस कुछ और ही हैं। गौतम नायडू और अनिरुद्ध आप दोनों जीनियस हैं! असल जीनियस। मैं ये देखने के लिए रिलीज का इंतजार नहीं कर सकती कि आप सब ने साथ में क्या खिचड़ी पकाई है। ऑल द बेस्ट क्यूटी भाग्यश्री। मैं आपको 31 जुलाई को थिएटर में देखने के लिए इंतजार कर रही हूं।’

Rashmika Mandanna

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Saamrajya Trailer Reaction: अंडर कवर एजेंट बने Vijay Deverakonda, एक्शन और इमोशन देख क्या बोली जनता?

रश्मिका का पोस्ट हुआ वायरल

रश्मिका मंदाना ने अब खुलकर विजय देवरकोंडा और उनकी फिल्म को लेकर बात की है। फैंस रश्मिका का ये पोस्ट देखने के बाद काफी खुश हो गए हैं। दरअसल, इस साउथ कपल को नार्थ में भी काफी पसंद किया जाता है। रश्मिका और विजय के दीवाने आपको हर जगह मिल जाएंगे। ऐसे में अब एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने फैंस के दिल की धड़कने बढ़ा दी हैं। लोगों को तो बस इस बात का इंतजार है कि ये दोनों कब शादी का बंधन में बंधेंगे?

First published on: Jul 27, 2025 02:34 PM

संबंधित खबरें