Rashmika Mandanna Deepfake Video Delhi Police Registers FIR: रश्मिका मंदाना के डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो पर बवाल मचने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस संबंध में आईपीसी, 1860 की धारा 465 और 469 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत पीएस स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस में एक एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है।
In regard to the deepfake AI-generated video of Rashmika Mandana, an FIR u/s 465 & 469 of the IPC, 1860 and section 66C & 66E of the IT Act, 2000 has been registered at PS Special Cell, Delhi Police and an investigation has been taken up: Delhi Police
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) November 10, 2023
टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर जताई थी चिंता
डीपफेक एक डिजिटल तरीका है, जहां यूजर एआई तकनीक का उपयोग करके एक व्यक्ति के चेहरे को दूसरे से बदल सकता है। ‘पुष्पा’, ‘मिशन मजनू’ और आगामी ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस रश्मिका मंदाना ने अपने डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की थी।
I feel really hurt to share this and have to talk about the deepfake video of me being spread online.
Something like this is honestly, extremely scary not only for me, but also for each one of us who today is vulnerable to so much harm because of how technology is being misused.…
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023
Thank you for speaking up on this 🙏🏼 https://t.co/YxePoSoFcz
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023
आहत हैं रश्मिका मंदाना
एक सोशल मीडिया पोस्ट में मंदाना ने कहा था कि वह वीडियो देखकर आहत हुई हैं। उनके डीपफेक वीडियो में एक लिफ्ट के अंदर ब्लैक आउटफिट में महिला को दिखाया गया है। मंदाना की तरह दिखने के लिए उसके चेहरे को एआई का इस्तेमाल कर एडिट किया गया था। इसमें चेहरा रश्मिका मंदाना का था, जबकि बॉडी दूसरी महिला की थी। इसे इस तरह से एडिट किया गया था, जिससे यह रश्मिका मंदाना का वीडियो लग रहा है, जबकि यह एक फेक वीडियो था। हालांकि यह देखते ही देखते वायरल हो गया था।
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) November 6, 2023
information https://t.co/WHk5rxsNYj
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 5, 2023
सरकार ने भेजा रिमाइंडर
मंदाना के इस डीपफेक मामले पर बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने भी नाराजगी जताई थी। इसके बाद काफी बवाल मच चुका है। पिछले दिनों डीपफेक वीडियो पर भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक सख्त रिमाइंडर जारी किया था। जिसमें डीपफेक को नियंत्रित करने वाले कानूनी प्रावधानों और संबंधित दंडों की बात कही गई थी। बताते चलें कि मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था।