---विज्ञापन---

रश्मिका मंदाना डीपफेक वीडियो मामले में दर्ज हुई FIR, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

Rashmika Mandanna Deepfake Video Delhi Police Registers FIR: दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 11, 2023 00:23
Share :
rashmika mandanna deepfake video delhi police FIR
rashmika mandanna deepfake video delhi police FIR

Rashmika Mandanna Deepfake Video Delhi Police Registers FIR: रश्मिका मंदाना के डीपफेक एआई-जनरेटेड वीडियो पर बवाल मचने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, इस संबंध में आईपीसी, 1860 की धारा 465 और 469 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 66सी और 66ई के तहत पीएस स्पेशल सेल, दिल्ली पुलिस में एक एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है।

---विज्ञापन---

टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर जताई थी चिंता

डीपफेक एक डिजिटल तरीका है, जहां यूजर एआई तकनीक का उपयोग करके एक व्यक्ति के चेहरे को दूसरे से बदल सकता है। ‘पुष्पा’, ‘मिशन मजनू’ और आगामी ‘एनिमल’ जैसी फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए फेमस रश्मिका मंदाना ने अपने डीपफेक वीडियो के वायरल होने के बाद टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की थी।

आहत हैं रश्मिका मंदाना 

एक सोशल मीडिया पोस्ट में मंदाना ने कहा था कि वह वीडियो देखकर आहत हुई हैं। उनके डीपफेक वीडियो में एक लिफ्ट के अंदर ब्लैक आउटफिट में महिला को दिखाया गया है। मंदाना की तरह दिखने के लिए उसके चेहरे को एआई का इस्तेमाल कर एडिट किया गया था। इसमें चेहरा रश्मिका मंदाना का था, जबकि बॉडी दूसरी महिला की थी। इसे इस तरह से एडिट किया गया था, जिससे यह रश्मिका मंदाना का वीडियो लग रहा है, जबकि यह एक फेक वीडियो था। हालांकि यह देखते ही देखते वायरल हो गया था।

सरकार ने भेजा रिमाइंडर

मंदाना के इस डीपफेक मामले पर ​बॉलीवुड के बिग बी अ​मिताभ बच्चन ने भी नाराजगी जताई थी। इसके बाद काफी बवाल मच चुका है। पिछले दिनों डीपफेक वीडियो पर भारत सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को एक सख्त रिमाइंडर जारी किया था। जिसमें डीपफेक को नियंत्रित करने वाले कानूनी प्रावधानों और संबंधित दंडों की बात कही गई थी। बताते चलें कि मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था।

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 11, 2023 12:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें