---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Year Ender 2025: इस एक्ट्रेस के नाम रहा 2025, 6 फिल्मों से जमाई धाक, 5 फ्लॉप के बाद भी कहलाईं स्टार

2025 का साल खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है. ऐसे में आज आपको 2025 की स्टार एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिसने 6 फिल्मों में काम किया और 5 फ्लॉप रही. इसके बावजूद भी वो इस साल की स्टार कहलाईं. चलिए बताते हैं कैसे.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 10, 2025 16:57
Star Actress of 2025, Rashmika Mandanna Called Star Actress of 2025, Rashmika Mandanna 5 Flops out of 6 Movies in 2025
5 फ्लॉप देकर भी स्टार एक्ट्रेस कहलाईं रश्मिका मंदाना. (Photo- Rashmika mandanna/Insta)

2025 अपने अंतिम पड़ाव में है. इस साल ढेरों फिल्मों को रिलीज किया गया. इसमें कई हिट और कई फ्लॉप रहीं. वहीं, कुछ कलाकारों के लिए ये साल अच्छा तो कुछ के लिए बुरा भी साबित हुआ. इसके साथ ही इस साल कुई ऐसे एक्ट्रेस रहीं जिन्होंने बैक टू बैक फिल्मों में काम किया और स्क्रीन पर धाक जमाए रखी. ऐसे में आज आपको इंडस्ट्री की उस अभिनेत्री के बारे में बात रहे हैं, जिसने इस साल 6 फिल्मों में काम किया लेकिन, इसमें 5 फिल्में फ्लॉप रहीं. लेकिन, उनके स्टारडम पर इसका असर नहीं पड़ा. वह फिर भी 2025 की स्टार कहलाईं. चलिए बताते हैं उनके बारे में.

रश्मिका मंदाना बनीं इंडस्ट्री की सबसे महंगी हीरोइन

दरअसल, हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना हैं. उनका करियर पिछले कुछ सालों से पीक पर है. अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा’ में काम करने के बाद से उनका करियर दौड़ गया. आज आलम ये है कि उनके पास ढेरों फिल्में हैं या यूं कहें कि उनके पास फिल्मों की लाइनें लगी रहती हैं. यही वजह है कि नागार्जुन तक ने उनके काम को देखते हुए एक इवेंट में कहा था कि वह इंडस्ट्री की सबसे बिजी और महंगी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अकेले ही 1000 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 2 बड़े चेहरे, 400 करोड़ बजट, फिर भी 2025 की सबसे फिसड्डी बनी ये फिल्म, साउथ-बॉलीवुड का फॉर्मूला भी फ्लॉप

2025 में रिलीज हुईं रश्मिका मंदाना की ये 6 फिल्में

जी हां आपने एक दम सही पढ़ा. रश्मिका मंदाना ने साल 2025 की स्टार एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इस साल 6 फिल्मों में काम किया और इसमें 5 फ्लॉप रही. इसके बाद भी उन्होंने इन 6 फिल्मों के जरिए 1008.14 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. देखिए उनकी फिल्मों की लिस्ट-

---विज्ञापन---
  1. सिकंदर- फ्लॉप (इंडिया कलेक्शन 110.50cr)
  2. थामा- फ्लॉप (इंडिया कलेक्शन 133cr)
  3. कुबेरा- एवरेज (इंडिया कलेक्शन 91cr)
  4. छावा- हिट (इंडिया कलेक्शन 601.54Cr)
  5. किंगडम- फ्लॉप (इंडिया कलेक्शन 52.10Cr)
  6. द गर्लफ्रेंड- फ्लॉप (इंडिया कलेक्शन 20cr)

ऊपर दिए गए फिल्मों के आंकड़े और वर्डिक्ट IMDB के अनुसार हैं. इस लिस्ट में देखा जाए तो 4 फिल्में फ्लॉप और एक एवरेज की कैटगरी में रही है. इसमें केवल एक ही हिट रही, जो कि विक्की कौशल के साथ 2025 की शुरुआत में रिलीज की गई थी. इसका टाइटल ‘छावा’ था. फिल्म को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था. इसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया था. उनकी इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 800 करोड़ से ज्यादा था. जबकि फिल्म ने इंडिया में 601.54 करोड़ कमाए थे.

यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना है Dhurandhar में अक्षय का डांस स्टेप, पापा विनोद खन्ना को किया कॉपी? देखिए वायरल वीडियो

फ्लॉप फिल्मों के बाद कैसे कहलाईं 2025 की स्टार एक्ट्रेस?

अगर बात की जाए तो रश्मिका मंदाना के 2025 की स्टार एक्ट्रेस कहलाने की तो भले ही उन्होंने 2025 में 6 फिल्मों में से 5 फ्लॉप फिल्में दी लेकिन, ये कमाई के लिहाज से मूवीज फ्लॉप रहीं लेकिन एक्ट्रेस की परफॉर्मेंस फ्लॉप नहीं रही. उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. उनकी एक्टिंग ही नहीं बल्कि क्यूटनेस, लुक और अदाओं के लोग दीवाने हुए. दर्शकों को उनका किरदार काफी पसंद आया. उनकी फिल्में जब-जब आई तब-तब उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर ही रहा है. इसके साथ ही इन 6 फिल्मों के जरिए उन्होंने 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई अकेले की, जो कि किसी और एक्ट्रेस के मुकाबले कहीं ज्यादा है.

बहरहाल, अगर रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्मों की बात की जाए तो वह ‘एनिमल पार्क-3’ और ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ (Pushpa 3: The Rampage) जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी कई फिल्में उनकी पाइपलाइन में है.

यह भी पढ़ें: कौन है ‘धुरंधर’ का ये स्पाई? कभी टीवी की चुटकी बन की कॉमेडी, अब रणवीर सिंह संग मचाया बवाल

First published on: Dec 10, 2025 04:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.