Prime Video Romantic Drama Movie: बॉलीवुड की कई फिल्में ऐसी रही हैं जो काफी अंडररेटेड रही हैं. अच्छी कहानी होने के बावजूद भी ये फिल्में चल नहीं पाईं. आज हम एक ऐसी ही फिल्म की बात करने जा रहे हैं जो अंडररेटेड फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. अब ये फिल्म सिर्फ ओटीटी पर छुपी रह गई है. अगर आप भी वीकेंड पर किसी अलग फिल्म की तलाश में हैं तो वीकेंड पर देखने के लिए ये बेस्ट चॉइस है. इसमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आए. वहीं हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं वो ‘लूटेरा’ है. चलिए फिल्म के बारे में डिटेल में जानते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म का प्लॉट साल 1953 का है. कहानी की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के मनिकपुर में जमींदार सौमित्र रॉय चौधरी अपनी बेटी पाखी के साथ जात्रा देखने जाते हैं. पाखी अस्थमा की मरीज होती है और एक दिन वो गलती से मोटरसाइकिल सवार वरुण से टकरा जाती है. इसके बाद वरुण पाखी के घर आता है और दोनों में धीरे-धीरे प्यार हो जाता है. दोनों कला और साहित्य के जरिए एक-दूसरे के करीब आते हैं. जब दोनों की शादी होने वाली होती है तो वरुण अचानक गायब हो जाता है और बाद में पता चलता है कि वरुण परिवार का कीमती सामान चोरी कर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 35 मिनट की थ्रिलर मूवी, 1 गलतफहमी लव स्टोरी का कर देगी The End, ट्विस्ट देख घूमेगा दिमाग!
क्लाइमेक्स में ट्विस्ट
कहानी में 1 साल का लीप दिखाया जाता है. जहां प्यार में हारी पाखी डलहौजी में नौकरानी श्यामा के साथ रह रही होती है. वरुण घायल होकर पाखी के घर आता है और वहां रहने लगता है. हालांकि पाखी उसे माफ नहीं करती, लेकिन बाद में पाखी वरुण को माफ कर देती है. वहीं फिल्म के क्लाइमेक्स को देखकर आपकी आंखों से भी आंसू निकल पड़ेंगे. फिल्म का क्लाइमेक्स जानने के लिए इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख डालिए.
यह भी पढ़ें: 2 घंटे 36 मिनट की थ्रिलर मूवी, सिनेमाघरों में फेल लेकिन OTT पर छाई; कहानी बदल देगी दोस्ती का मतलब
फिल्म में कौन-कौन?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए हैं. विक्रमादित्य मोटवानी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और सोनाक्षी के साथ-साथ विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का ‘संवार लूं’ गाना इतना हिट हुआ था कि इस गाने की सिंगर मोनाली ठाकुर को 59वां फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था.










