Saloni Batra: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनी ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर जलवा काट रही है। इन दिनों यह फिल्म लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। रणबीर कपूर के रफ एंड टफ लुक और बॉबी देओल के ग्रे शेड कैरेक्टर की हर ओर चर्चा है। मगर इन सबके बीच एक कैरेक्टर और है, जिसकी परफॉर्मेंस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
हम बात कर रहे हैं रणबीर कपूर की ऑनस्क्रीन बहन का रोल प्ले करने वालीं सलोनी बत्रा (Saloni Batra) की। सलोनी इस मूवी में रणबीर की बड़ी बहन रीत के किरदार में हैं।
ग्लैमरस पर्सनालिटी हैं सलोनी बत्रा
सिल्वर स्क्रीन पर आपने उन्हें जितने सहज और सौम्य लहजे में देखा, रियल लाइफ में वह इसके उलट उतनी ही ग्लैमरस पर्सनालिटी हैं। एनिमल फिल्म ने उनके स्टारडम में चार चांद लगा दिए। अगर एक नजर सलोनी के इंस्टाग्राम हैंडल पर डालें, तो एक्ट्रेस की एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिलेंगी, जिसमें वह मनमोहक मुस्कान के साथ मदमस्त अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। कभी साड़ी में तो कभी ऑफ शोल्डर ड्रेस में सलोनी ने अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों का दिल जीता है।
सलोनी बत्रा की ये तस्वीरें भी हैं कमाल की
इस फोटो में एक्ट्रेस ने बिकनी साइज टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट और श्रग पहना है। सलोनी इस लुक में काफी कूल भी लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को 2023 के शुरुआती दिनों में शेयर किया था।
कार्पेट रोमांस का दिखाया जलवा
एक्ट्रेस ने इन फोटोज में कार्पेट पर लेटकर कई सिजलिंग और सिडक्टिव पोज दिए हैं। उनकी अदाओं ने फैंस को उनका दीवाना बना दिया है।
इन फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं सलोनी बत्रा
सलोनी बत्रा ने नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘सोनी’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद और ‘एनिमल’ से पहले वह कई फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। सलोनी ने ‘तैश’, ‘200’, ‘द लेजेंड ऑफ माइकल मिश्रा’ जैसी कई मूवीज में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
यह भी पढ़ें: Animal की इस एक्ट्रेस ने Ranbir के किरदार को बताया Toxic, बोलीं- ‘मुझे बुरा लगा…’