---विज्ञापन---

रोमांटिक हीरो ‘एनिमल’ बनकर रणबीर कपूर फैलाएंगे दहशत, शानदार है ‘सांवरिया’ का फिल्मी करियर

Ranbir Kapoor Film Journey as an Actor. रणबीर कपूर फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर हैं। एक चॉकलेटी ब्वॉय के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले रणबीर को फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल से उपर का समय बीत चुका है। इतने टाइम में उन्होंने लगभग हर तरह के रोल में खुद का दमखम दिखाया है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Nov 25, 2023 12:06
Share :
Ranbir Kapoor Summoned By Enforcement Directorate
Image Credit: Google

Ranbir Kapoor Film Journey as an Actor: बी टाउन के ‘सांवरिया’ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही ‘एनिमल’ बनकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। इस मूवी में फैंस को उनका राउडी और रफ एंड टफ लुक देखने को मिलने वाला है। ऐसा पहली बार होगा, जब रणबीर किसी ऐसे कैरेक्टर में नजर आएंगे, जो फैमिली मैन भी होगा और खूंखार जानवर भी।

रोमांटिक हीरो से बने ‘एनिमल’

‘एनिमल’ बनने से पहले रणबीर ने सिल्वर स्क्रीन पर खूब रोमांस किया। ‘तू झूठी मैं मक्कार’ हो या फिर ‘ये जवानी है दीवानी’, रणबीर की एक्टिंग स्टाइल और सेंस ऑफ रोमांस हमेशा कुछ अलग और किरदार में रस भरने वाला रहा है। एक चॉकलेटी हीरो के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर अब काफी आगे आ चुके हैं। एक वक्त था, जब बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में कुछ करोड़ में ही सिमट कर रह जाती थीं और अब उनकी एक-एक फिल्म 100 करोड़ के पार का बिजनेस करती है।

इस लिस्ट में उन फिल्मों का नाम भी शामिल है, जिसमें रणबीर ने रोमांस और एक्शन जॉनर के अलावा भी अपना दमखम दिखाया है, जैसे कि ‘संजू’।

यह भी पढ़ें: इस शख्स से बेइंतहा प्यार करते हैं Ranbir Kapoor, गले पर बनाया टैटू तो वायरल हुआ वीडियो

फिल्मों में दिखाई एक्टिंग की कलाकारी

अल्हड़ जवानी में होने वाली गलतियां और गलतियों से सीख कर बेहतर इंसान बनने का सफर रणबीर कपूर ने फिल्म में प्ले किया था। किरदार में जान फूंकने के लिए उन्होंने न सिर्फ अपने लुक और बॉड़ी ट्रांसफॉर्मेशन पर काम किया, बल्कि डिक्शन पर भी खूब मेहनत की। इसके बाद ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में दिल टूटा आशिक बनकर भी उन्होंने रोमांटिक हीरो के तौर पर खुद को साबित किया। रणबीर की एक्टिंग की कलाकारी उनकी बाकी फिल्मों में भी देखने को मिली, जिसने उन्हें देखते ही देखने बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार कर दिया।

Sanju' film review: Ranbir Kapoor is the best thing about Rajkumar Hirani's Sanjay Dutt biopic

बहरहाल, रणबीर कपूर अपने एक्टिंग करियर में काफी आगे आ चुके हैं। 1 दिसंबर को संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) के डायरेक्शन में बनी एनिमल मूवी रिलीज हो रही है। इस फिल्म का लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है। पोस्टर्स से लेकर गानों तक ने फैंस के बीच एक समां बांध दिया है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसने मूवी देखने की फैंस की दीवानगी को दोगुना कर दिया है। रणबीर को पहली बार एक ऐसे रोल में देखना काफी दिलचस्प होगा, जिसमें उनका दिल भी धड़कता है, पापा के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं और दुश्मनों के छक्के छुड़ाने में भी पीछे नहीं हैं।

First published on: Nov 25, 2023 11:01 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें