Animal Box Office Collection: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को बॉक्स ऑफिस पर नौ दिन हो चुके हैं। फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने अपनी ओपनिंग डे पर 63 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म ने दो दिनों में 100 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने चार दिनों में 200 करोड़ और हफ्ते भर बाद फिल्म ने 300 करोड़ का जबरदस्त आंकड़ा पार कर लिया। वहीं, अब फिल्म 400 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है। आज कल में फिल्म इस आंकड़े को भी पार कर जाएगी।
‘एनिमल’ ने अपने रिलीज के नौवें दिन 399 करोड़ की कमाई कर ली है। हालांकि, इससे पहले भी कई फिल्मों ने हफ्ते भर के अंदर इस आंकड़े को पार किया है, लेकिन कई ऐसी फिल्में भी हैं, जिनको कुछ ही दिनों में इस आंकड़े को आसानी से पार कर लिया। चलिए देखते हैं रणबीर और रश्मिका मंदाना (Rashmika Madanna) की यह फिल्म किस फिल्म से इस आंकड़े में पीछे रही और किसका रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
‘पठान’ (Pathaan)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का नाम आता है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी। फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। कमाल की बात यह थी कि इस फिल्म ने महज चार दिनों में 400 करोड़ का बिजनेस पार कर लिया था। ऐसे में ‘एनिमल’ इससे पीछे काफी पीछे है।
‘जवान’ (Jawan)
दूसरे नंबर पर भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा (Nayanthara) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ (Jawan) का आता है। इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की थी। फिल्म ने अपनी रिलीज के नौ दिनों के अंदर 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, ‘एनिमल’ को बॉक्स ऑफिस पर नौ दिन हो चुके हैं और फिल्म 400 करोड़ के करीब है।
‘गदर 2’ (Gadar 2)
अब बात करते हुए सनी देओल (Sunny Deol), अमीषा पटेल (Ameesha Patel) और उत्कर्ष शर्मा (Utkarsh Sharma) की फिल्म ‘गदर 2’ (Gadar 2) का नाम भी लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, लेकिन फिल्म को 400 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 12 दिनों का समय लगा था। ऐसे में रणबीर की ‘एनिमल’ 10 दिन ही 400 करोड़ का आंकड़ा पार इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ देगी।
यह भी पढ़ें: SRK, Ajay और Akshay को हाई कोर्ट से नोटिस जारी, तीनों स्टार्स पर भारी पड़ा यह कारनामा
‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra)
वहीं, अगर खुद रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की बात करें तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिछले साल 2022 में रिलीज हुई थी। हालांकि, इस फिल्म ने 14 दिनों में महज 230.57 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘एनिमल’ ने यह कलेक्शन चार दिनों में पार कर लिया। ऐसे में रणबीर ने अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।