---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Rana Naidu 2 का ट्रेलर रिलीज होने से पहले घायल हुईं Surveen Chawla, एक्ट्रेस को डॉक्टर से मिली खास नसीहत

Surveen Chawla Injury: 'राणा नायडू' और 'क्रिमिनल जस्टिस' फेम एक्ट्रेस सुरवीन चावला के घायल होने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि उनकी चोट इतनी गंभीर है कि एक्ट्रेस को डॉक्टर ने बेड रेस्ट के लिए कह दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ishika Jain Updated: Jun 2, 2025 18:30
Surveen Chawla
सुरवीन चावला को बैक इंजरी हो गई है। (Photo Credit- Instagram)

Surveen Chawla Injury: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। ये वक्त एक्ट्रेस के लिए काफी क्रूशियल है। उनकी 2 पॉपुलर सीरीज आ रही हैं। हाल ही में ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ के 3 एपिसोड रिलीज हुए हैं और हर हफ्ते इस सीरीज का एक नया एपिसोड रिलीज किया जा रहा है। दूसरी तरफ सुरवीन चावला की फेमस सीरीज ‘राणा नायडू’ का दूसरा सीजन रिलीज होने वाला है। अब इस बिजी शेड्यूल के बीच एक्ट्रेस मुसीबत में पड़ गई हैं। सुरवीन चावला को एक सीरियस इंजरी हो गई है।

सुरवीन चावला को हुई सीरियस बैक इंजरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरवीन चावला खुद को घायल कर बैठी हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस को एक सीरियस बैक इंजरी हुई है और डॉक्टर ने उन्हें एक खास नसीहत भी दी है। घायल होने के बाद सुरवीन चावला को डॉक्टर ने कम्पलीट बेड रेस्ट करने की सलाह दी है। यानी अब एक्ट्रेस अपने दोनों शोज में से किसी को भी प्रमोट नहीं कर पाएंगी। इस कीमती समय पर चोटिल होकर एक्ट्रेस का काम बिगड़ गया है। वो ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ और ‘राणा नायडू 2’ दोनों को ही प्रमोट नहीं कर पाएंगी। एक्ट्रेस को ना चाहते हुए भी प्रमोशनल एक्टिविटीज से दूर रहना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

डॉक्टर ने सुरवीन चावला को दी बेड रेस्ट की सलाह

हालांकि, अभी तक सुरवीन चावला ने रिवील नहीं किया है कि उन्हें क्या हुआ है? ना ही ये पता चल पाया है कि एक्ट्रेस को ये चोट कैसे आई? सुरवीन चावला की टीम ने भी अभी तक इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि एक्ट्रेस की हालत कैसी है और वो कब तक ठीक होकर काम पर लौटेंगी? सुरवीन चावला के बयान के बाद ही पता चल पाएगा कि मामला कितना सीरियस है?

यह भी पढ़ें: Kartik Aaryan और Ananya Panday की किस करते हुए फोटो वायरल, फिल्म का फर्स्ट लुक और रिलीज डेट रिवील

कल आएगा ‘राणा नायडू’ का ट्रेलर

वहीं, कल यानी 3 जून को ‘राणा नायडू सीजन 2’ का ट्रेलर रिलीज होना है। आज ही नेटफ्लिक्स पर ट्रेलर रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया है। अब हो सकता है कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुरवीन चावला नजर ना आएं। उनकी कमी फैंस को काफी खलेगी। पहले सीजन में अपनी एक्टिंग से सुरवीन चावला ने सभी को इम्प्रेस कर दिया था। इस बार भी दर्शकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं।

First published on: Jun 02, 2025 06:30 PM

संबंधित खबरें