Ramayana: अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ इन दिनों खूब सुर्खियों में है। अब भई फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है, तो इसका चर्चा में रहना भी लाजिमी है। अब इस फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने फिल्म को लेकर एक बड़ा एक्शन लिया है। जी हां, नितेश तिवारी ने फिल्म के सेट पर नो-फोन पॉलिसी लागू कर दी है। आइए आपको बताते हैं कि डायरेक्टर के ऐसा करने की वजह क्या है?
क्यों लगाई गई No-Phone पॉलिसी?
वजह साफ है… दरअसल, बीते दिन यानी 4 अप्रैल को फिल्म रामायण के सेट से फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गए। जी हां, फिल्म के सेट से कलाकारों की गेटअप लिए फोटोज जैसे ही वायरल हो गई, तो इंटरनेट पर हलचल बढ़ गई। वहीं, अब इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे नितेश तिवारी नाराज हैं और उन्होंने सख्ती बरततें हुए फिल्म के सेट पर नो-फोन पॉलिसी लागू कर दी है।
Ramayana set 😻💥#RanbirKapoor #niteshtiwari pic.twitter.com/SuUzwwjyUX
— Ranbir Kapoor 👑❤️ (@Khushali_rk) April 3, 2024
---विज्ञापन---
किसी को सेट पर आने की परमिशन नहीं
फिर से ऐसा कुछ ना हो इसके लिए डायरेक्टर ने ऐसा किया है। इतना ही नहीं बल्कि अगर रिपोर्ट की मानें तो नितेश तिवारी ने शूटिंग शुरू होने पर अतिरिक्त स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का भी निर्देश दिया है। जी हां, सेट पर केवल उन्हीं लोगों को आने की इजाजत है जिनका काम है और बाकी सभी को सेट पर आने की परमिशन नहीं है।
Awesome !! #NiteshKumarTiwari‘s #Ramayana Class Looks that. 🔥💫#ArunGovil sir who is also known as Lord Ram in #RamanandSagar‘s Ramayan 90’s he is playing the role of King Dasharath 💫
Stills from Ramayana Set !!
Costume and set design are looking so good and appropriate ✨… pic.twitter.com/HMJdpR7ptv
— DHRUVIL (@DhruvilzSRK) April 4, 2024
लीड रोल में हैं रणबीर कपूर और साई पल्लवी
बता दें कि बीते दिन फिल्म के सेट से लारा दत्ता (जो माता कैकेयी के किरदार में हैं) और अरुण गोविल (दशरथ) की फोटोज लीक हुई थी। हालांकि ये फोटोज कैसे लीक हुई इसकी भी जांच की जा रही हैं। सूत्रों की मानें तो नितेश तिवारीस, रणबीर कपूर राम के पहले लुक को सुरक्षित रखना चाहते हैं। डायरेक्टर पूरी कोशिश कर रहे हैं कि ये लीक ना हो। बता दें कि फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जो राम और सीता का किरदार निभाएंगे।
यह भी पढ़ें- कभी काटी कलाई, तो कभी खुद को सिगरेट से जलाया, Divya Bharti की मौत आज भी रहस्य