पॉपुलर एक्टर राम कपूर की पत्नी बेहद ब्लंट हैं। वो कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का जवाब देती हुई नजर आती हैं। वहीं, अब गौतमी कपूर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके लिए बेहद हिम्मत चाहिए होती है। अक्सर लड़कियां या महिलाएं अपने साथ हुई छेड़छाड़ पर बात करने से घबराती या शर्माती हैं। ऐसे में गौतमी कपूर ने अपने साथ हुआ एक बेहद शर्मनाक किस्सा अब दुनिया के सामने रिवील किया है।
गौतमी कपूर ने बताई आपबीती
हाल ही में Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में गौतमी कपूर से पूछा गया कि मुंबई शहर कितना सुरक्षित है? तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो दिल से मुंबई से हैं, तो वो इस शेहर को लेकर बायस्ड हैं। उन्हें लगता है कि मुंबई काफी ज्यादा सेफ है और इसने उन्हें सब कुछ दिया है। गौतमी ने खुलासा किया कि जब वो कॉलेज में थीं, तो उन्होंने बस से ट्रैवल किया है। इतना ही नहीं जब वो पांच साल की थीं, तब से बस में ट्रैवल कर रही थीं क्योंकि उनके परिवार के पास कोई गाड़ी नहीं थी। साथ ही उन्होंने ट्रेन से भी ट्रैवल किया है और उन्हें वो बड़ी सेफ लगती है।
गौतमी की पैंट में पीछे से एक आदमी ने डाला था हाथ
इसके बाद गौतमी कपूर से पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अप्रिय घटना का सामना किया है? गौतमी ने जवाब में कहा, ‘6 स्टैंडर्ड में थी तब ये हुआ था कि किसी आदमी ने मेरी पैंट में पीछे से हाथ डाल दिया था और मैं बहुत छोटी थी, तो मुझे 2-3 मिनट ये रजिस्टर करने में लगे कि ये हो क्या रहा है? मैं बहुत छोटी थी, तो बहुत डर गई और तुरंत बस से बाहर आ गई। मुझे 15-20 मिनट लगे ये समझने में कि हो क्या रहा है? कहीं वो आदमी पीछा तो नहीं कर रहा?’
ram
यह भी पढ़ें: ‘जब तक फिल्में फेल ना हो जाएं….’, फिल्म सीक्वल पर ये क्या बोल गए R Madhavan?
मां को घिनौनी हरकत के बारे में बताने से डर गई थीं एक्ट्रेस
गौतमी ने आगे कहा, ‘मैं जब अपनी मां से मिली, तो मैं उन्हें ये बताने से बहुत डर रही थी। मुझे लगा कि वो मुझे डाटेंगी और कहेंगी कि ये तुम्हारी गलती है।’ गौतमी ने बताया कि किस्सा जब हुआ तब वो यूनिफॉर्म में थीं। उन्होंने आगे कहा, ‘जब मैं घर गई और मैंने मां को बताया तो उन्होंने कहा तुम पागल हो! तुम्हें हाथ घुमाकर उसे एक चांटा मारना था, या फिर उसका कॉलर पकड़ना था। उन्होंने कहा कभी भी डरना मत। अगर कोई ऐसा करता है, तो उसका हाथ पकड़ना और जोर-जोर से आवाज करना और कभी मत घबराना। अगर तुम्हें डर लगता है, तो अपने साथ पेपर स्प्रे रखना और मार देना मुंह पर, या जूता उतारकर मार देना, कुछ नहीं होता।’