---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

राम चरण ने जन्मदिन पर दिखाया खूंखार लुक, RC16 पोस्टर के साथ दिया खास तोहफा

साउथ सुपरस्टार राम चरण ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर अपकमिंग फिल्म RC16 का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। इसी के साथ फिल्म का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है।

Author Reported By : Subhash K Jha Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 28, 2025 09:43
ram charan birthday rc 16 titled peddi first look out janhvi kapoor
Ram Charan File Photo

साउथ सुपरस्टार राम चरण आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने फैंस को खास तोहफा देते हुए अपना खूंखार चेहरा दिखाया है। दरअसल, उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म RC16 का फर्स्ट लुक जारी किया है। साथ ही फिल्म का ऑफिशियल नाम भी अनाउंस किया है, जो ‘पेड्डी’ है। इस फिल्म को बुची बाबू सना डायरेक्ट कर रहे हैं। राम चरण ने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘पेड्डी’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस पोस्ट में वह काफी अलग नजर आ रहे हैं जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

एक्टर ने शेयर की दो तस्वीरें

सुपरस्टार राम चरण ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘पेड्डी’ से दो तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीर में वह एक गंभीर, सांसारिक और बेहद कच्चे चरित्र में नजर आ रहे हैं। उनका गंभीर और खूंखार लुक देखने लायक है। इसके अलावा एक्टर के बिखरे बाल, तीखी आंखें, बढ़ी हुई दाढ़ी और नाक में नथ है। लाल रंग की शर्ट पहने सिगार पीते हुए राम चरण का ऐसा अवतार पहली बार देखने को मिला है। वहीं दूसरी तस्वीर में राम चरण एक पुराना क्रिकेट बैट थामे गुस्से से देखते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे फ्लड लाइट से जगमगाता एक देहाती गांव का स्टेडियम है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ ने रिलीज होते ही काटा गदर, क्लैश पर क्या बोले ‘सिकंदर’?

पोस्टर देख क्या बोले फैंस?

राम चरण की फिल्म ‘पेड्डी’ का फर्स्ट लुक जारी होने के बाद फैंस भी सुपरस्टार की तस्वीर पर अपने कमेंट देते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मासिएस्ट कमबैक लोडिंग..जन्मदिन मुबारक हो चरन अन्ना।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मजबूती के साथ वापसी करो अन्ना।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सुपर लुक है अन्ना।’ इसके अलावा फैंस पोस्टर पर फायर इमोजी पोस्ट कर रहे हैं।

बुची बाबू सना ने दी बधाई

डायरेक्टर बुची बाबू सना ने ‘पेड्डी’ का पोस्टर शेयर करते हुए राम चरण को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय डियर @AlwaysRamCharan सर.. एक शब्द में आप गोल्ड हैं सर..हर चीज के लिए धन्यवाद।’

बता दें कि इस फिल्म का नाम पहले RC16 रखा गया था लेकिन अब इसे ऑफिशियल नाम ‘पेड्डी’  दिया गया है। फिल्म में राम चरण के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर लीड एक्ट्रेस में नजर आएंगी। इसके अलावा शिव राजकुमार, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी अहम किरदार में हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

Edited By

Jyoti Singh

Reported By

Subhash K Jha

First published on: Mar 27, 2025 12:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें