---विज्ञापन---

Raksha Bandhan कैसे मनाती हैं ये 5 बॉलीवुड एक्ट्रेसेस? नहीं हैं सगे भाई

Raksha Bandhan 2024: बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनके नसीब में भाई के हाथ पर राखी बांधना नहीं लिखा। ये एक्ट्रेस भाई के प्यार से वंचित हैं और बहनों के साथ ही इस फेस्टिवल को सेलिब्रेट कर रही हैं।

Edited By : Ishika Jain | Updated: Aug 18, 2024 23:09
Share :
Raksha Bandhan 2024
Raksha Bandhan 2024

Raksha Bandhan 2024: बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिनके पास कोई सगा भाई नहीं है। ये एक्ट्रेसेस रक्षा बंधन के दिन अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध सकतीं और ऐसे में या तो इनका त्योहार अधूरा रह जाता है या फिर ये अपनी बहनों को ही राखी बांधकर उनसे रक्षा का वचन लेती हैं। चलिए जानते हैं उन 5 बॉलीवुड बहनों के जोड़ों के बारे में जो भाई के प्यार के लिए तरसती रह गईं।

Kriti Sanon

कृति सनोन अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना चुकी हैं। वहीं, उनकी बहन नूपुर धीरे-धीर इंडस्ट्री में अपने कदम जमा रही हैं। ये दोनों बहनें एक-दूसरे के लिए हर वक्त खड़ी रहती हैं। इनकी बॉन्डिंग काफी शानदार है और दोनों इस त्योहार को सेलिब्रेट करने के लिए एक-दूसरे को खुद ही राखी बांध लेती हैं।

Kareena Kapoor

करीना कपूर की एक ही बहन है करिश्मा कपूर। दोनों एक्ट्रेसेस के बीच बेशुमार प्यार है और दोनों एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम हैं। कई बार सैफ अली खान भी कह चुके हैं कि करीना पूरा दिन अपनी बहन से ही बात करती रहती हैं। हालांकि, इन दोनों के कई कजिन ब्रदर्स हैं और वो इस दिन को उन्हें राखी बांधकर मनाती हैं।

Malaika Arora

मलाइका अरोड़ा का भी कोई भाई नहीं है, उनकी भी बस एक बहन है अमृता अरोड़ा। दोनों बहनों की जिंदगी एक-दूसरे के इर्द-गिर्द घूमती है। हालांकि, अभी तक अमृता अरोड़ा अपनी बहन के पति जो अब एक्स पति बन चुके हैं उन्हें ही राखी बांधती आई हैं।

Amrita Rao

अमृता राव का भी भाई नहीं है और एक्ट्रेस की बस एक ही बहन है। अमृता राव की बहन का नाम प्रीतिका है और वो भी एक एक्ट्रेस हैं। दोनों बहनों की शक्ल इतनी मिलती है कि लोग इन्हें पहचान नहीं पते कि कौन अमृता है और कौन प्रीतिका? खैर ये दोनों भी एक-दूसरे के साथ ही इस फेस्टिवल को एन्जॉय करेंगी।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: राखी पर ये फिल्में देख बना सकते हैं दिन को और भी खास, फिर उमड़ेगा भाई-बहन का प्यार

Bhumi Pednekar

भूमि और उनकी बहन समीक्षा भी भाई के न होने पर बचपन से एक-दूसरे को ही राखी बांध रही हैं। दोनों बहनों को न सिर्फ साथ में पार्टी करते हुए देखा जाता है बल्कि ये दोनों हर वक्त साथ ही रहती हैं। ऐसे में इन्हें रक्षा बंधन पर भाई की कमी नहीं खलती।

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Aug 18, 2024 05:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें