Rakhi Sawant On Salman Khan Wedding: सलमान खान की शादी का फैंस को कहीं न कहीं आज भी इंतजार है। भाईजान का अफेयर तो कई हसीनाओं के साथ रहा है, लेकिन शादी के मंडप तक वो जा नहीं पाए। अब तो सलमान खान साफ कह चुके हैं कि उन्हें शादी में कोई दिलचस्पी नहीं है। फिर भी सेलेब्स सलमान से उनकी शादी का जिक्र छेड़ ही देते हैं। वहीं, अब राखी सावंत ने तो सलमान खान के लिए लड़की भी ढूंढ ली है।
राखी किससे करवाना चाहती हैं सलमान खान की शादी?
आपको बता दें, राखी सावंत और सलमान खान की काफी अच्छी बॉन्डिग है। ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) में ये दोनों कई सीजन में साथ काम कर चुके हैं। राखी के हर मुश्किल वक्त में सलमान ने उनकी मदद भी की है। ऐसे में राखी सलमान को अपना भाई मानती हैं और अब अपने भाई के लिए एक्ट्रेस ने दुल्हन भी तलाश ली है। पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत ने बतया है कि एक मशहूर पाकिस्तानी एक्ट्रेस उनकी भाभी बनें। अब वो पाकिस्तानी एक्ट्रेस कौन हैं? जिनके साथ राखी भाईजान की शादी करवाना चाहती हैं, चलिए जानते हैं।
हनिया आमिर पर राखी सावंत ने लुटाया प्यार
राखी ने नाम रिवील करते हुए कहा, ‘सलमान भाई मैंने तो भाभी चुन ली है, हानिया। सलमान भाई मेरे और हानिया मेरी भाभी पाकिस्तान से। हानिया बॉलीवुड में आए, वो सलमान खान के साथ काम करे। हानिया मेरी बहन, में तुमसे बहुत प्यार करती हूं। मैंने इंटरव्यू से अप्रोच किया कि हानिया बॉलीवुड में आए, सलमान खान के साथ काम करे। थैंक गॉड बॉलीवुड ने सुन लिया, कम से कम शुरुआत हो गई है, हानिया और दलजीत दोसांझ वीडियो कर रहे हैं साथ में।’
यह भी पढ़ें: Roadies XX देख भड़का Bigg Boss का एक्स कंटेस्टेंट, जजेस पर भी निकाली भड़ास
हनिया आमिर के लिए सलमान खान से बात करेंगी राखी सावंत
इसके बाद राखी ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस को खास मैसेज देते हुए कहा, ‘अब वो दिन दूर नहीं हानिया, जब तुम सलमान खान के साथ हीरोइन बनकर आओगी और मैं सलमान खान से बात कर रही हूं। वो दुबई आ चुके हैं और मैं उनसे मिलने वाली हूं, तुम्हारे बारे में बात करूंगी मैं उनसे।’ राखी ने आगे कहा कि वो चाहती हैं कि हानिया सलमान की लीड एक्ट्रेस बनें। जैसे भजरंगी भाईजान हिंदुस्तान-पाकिस्तान पर थी, ये एक खूबसूरत लव स्टोरी बने हिंदुस्तान-पाकिस्तान की। हिंदुस्तान- सलमान भाई और मेरी भाभी पाकिस्तान से, मतलब फिल्मों में। राखी बोलीं, ‘मैं तो कहती हूं असली में भी कर लो, तो कोई प्रॉब्लम नहीं है। सलमान भाई मैंने तो भाभी चुन ली है हानिया। अब आप हानिया से ही शादी करेंगे।’