---विज्ञापन---

Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल को बता दिया ‘भेड़िया’, बोलीं- ‘मासूम चेहरे के पीछे…

मुंबई: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आदिलखान दुर्रानी (Aadil Khan Durrani) बी-टाउन के नए लोकप्रिय कपल हैं, जो आए दिन अपनी अतरंगी केमिस्ट्री से सनसनी बटोरते देखे जाते हैं। सोशल मीडिया पर ना जाने कितनी ही तस्वीरें और वीडियोज भरी पड़ी हैं, जिसमें राखी को आदिल के प्यार में पागल […]

Edited By : Ritu Shaw | Updated: Oct 3, 2022 12:43
Share :
Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल को बता दिया 'भेड़िया', बोलीं- 'मासूम चेहरे के पीछे...
Rakhi Sawant ने बॉयफ्रेंड आदिल को बता दिया 'भेड़िया', बोलीं- 'मासूम चेहरे के पीछे...

मुंबई: एंटरटेनमेंट क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) और उनके बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड आदिलखान दुर्रानी (Aadil Khan Durrani) बी-टाउन के नए लोकप्रिय कपल हैं, जो आए दिन अपनी अतरंगी केमिस्ट्री से सनसनी बटोरते देखे जाते हैं।

सोशल मीडिया पर ना जाने कितनी ही तस्वीरें और वीडियोज भरी पड़ी हैं, जिसमें राखी को आदिल के प्यार में पागल होकर उनके गुड़गान करते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इस बार मामला कुछ उलट होता नजर आया है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Ponniyin Selvan 1 BO Collection Day 3: तीसरे दिन भी दिख मणि रत्नम का जलवा, हो रही धुंआधार कमाई

पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राखी का एक स्पॉटेड वीडियो (Rakhi Sawant calls Nalla to boyfriend) शेयर किया है, जिसमें वो आदिल को भेड़िया कहती हुई सुनी गई हैं। इतना ही नहीं राखी ने वीडियो में आदिल को नल्ला तक कह दिया है। उनका कहना है कि आदिल हमेशा उनके साथ चिपककर खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से वो कुछ बोल नहीं पातीं।

---विज्ञापन---

सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Rakhi Sawant Viral Video) हो रहा है। पूरी क्लिप में राखी को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो चाहती हैं कि आदिल बिग बॉस 16 में जाएं, ताकि उन्हें आंटे दाल का भाव पता लग सके। इतना ही नहीं वीडियो में राखी खुद भी बिग बॉस में जाने की इच्छा जाहिर करती हैं। खैर, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस सीजन में राखी को एंट्री मिलेगी या नहीं। लेकिन नेटिजनेंस राखी के इस वीडियो देख हैरान रह गए हैं।

एक यूजर ने लिखा, राखी ये वीडियो आदिल भी देखने वाला है चुप हो जा वरना तेरी पिटाई होगी। दूसरे ने लिखा, नल्ला है इसलिए तो शादी के लिए भीख मांग रही है। आम लोगों के साथ-साथ राहुल वैद्य भी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने लिखा, ‘प्लीज मेरा शब्द नल्ला इस्तेमाल मत करो राखी इसपे मेरा अधिकार है’

 

अभी पढ़ें Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा संग डेटिंग की खबरों के बीच रश्मिका का खुलासा, अब भी Ex Bf’s से करती हैं मुलाकात

हाल ही में राखी सावंत का एक और वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें वो कैमरे के सामने ही आदिल पर बरस पड़ी थीं। पैप्स ने राखी से एनरीक एग्लीशियस के वायरल किसिंग वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया जाननी चाही, इस दौरान आदिल भी उनके बीच-बीच में बोलते रहे, जिससे वो काफी नाराज हो गईं और वहां से गुस्से में चली गईं।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Ritu Shaw

Edited By

Manish Shukla

First published on: Oct 02, 2022 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें