---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘Salman Khan से कब तक मांगूंगी भीख’, गिरफ्तारी के डर से Rakhi Sawant का अजीबो-गरीब बयान

Rakhi Sawant on Why She Does not come to India: राखी सावंत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के जरिए सभी को बताया है कि वो अब सलमान खान से कोई मदद नही लेंगी। क्या कुछ कहा राखी ने, चलिए आपको बताते हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Nov 8, 2024 22:53
Rakhi Sawant Interview
Rakhi Sawant Interview

Rakhi Sawant on Why She Does not come to India: अक्सर अपने अजीबो-गरीब बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वालीं राखी सावंत ने बताया है कि आखिर क्यों वो भारत में वापस नहीं आ पा रही हैं। इन दिनों दुबई में रहकर अपना गुजारा कर रहीं राखी सावंत ने ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ को भारत वापस आने के सवाल पर अपना रिएक्शन दिया है। क्या कुछ कहा है राखी ने, चलिए आपको बताते हैं।

क्यों भारत नहीं आ रहीं राखी सावंत?

राखी सावंत से जब पूछा गया कि वो भारत वापस क्यों नहीं आ जाती। भारत में वो क्यों इस वक्त नहीं रह रही हैं। इस सवाल के जवाब में राखी ने कहा कि उन्हें डर लगता है कि उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा। राखी ने कहा कि मैं कब तक सलमान खान, फराह खान, शाहरुख भाई से भीख मांगती रहूंगी। मुझे अब किसी से कोई मदद नहीं लेनी है। मुझे भारत के कानून पर पूरा विश्वास है। इस मामले में इंसाफ जरूर होगा। लेकिन अब सवाल उठता है कि राखी ने ऐसा बयान क्यों दिया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

क्या है पूरा मामला?

दरअसल राखी सावंत पिछले कुछ समय से दुबई में फंसी हुई हैं और कुछ समय पहले उन्होंने वहां से एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह रोते हुए नजर आ रही थीं। उस वीडियो में राखी प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी से मदद की गुजारिश कर रही थीं। एक्ट्रेस का कहना था कि वो अपने देश, भारत वापस लौटना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उनकी बेल होना भी जरूरी है, ताकि वो बिना किसी कानूनी रुकावट के घर वापस आ सकें।

आपको बता दें राखी सावंत का ये मामला उनके एक्स-हस्बैंड आदिल दुर्रानी से जुड़ा हुआ है। कुछ समय पहले राखी ने दुबई में एक प्रॉपर्टी खरीदी थी, जिसके बाद आदिल ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया। इसके बाद से राखी दुबई में ही फंसी हुई हैं और डर के कारण भारत वापस नहीं आ रही हैं।

First published on: Nov 08, 2024 10:53 PM

संबंधित खबरें