---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘वो UP की बहू, अन्याय मत करो..’ सीमा हैदर के सपोर्ट में क्या बोलीं Rakhi Sawant?

पाकिस्तानी नागरिकों को इंडिया से वापस भेजने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राखी सावंत ने सीमा हैदर का पक्ष लिया है। साथ ही उन्हें वापस पाकिस्तान नहीं भेजने को कहा है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Apr 26, 2025 08:37
rakhi sawant stand seema haider after central government decision to pakistani leaves india
Rakhi Sawant File Photo

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते पाकिस्तानियों को अपने वतन लौटने का आदेश जारी कर दिया है। इसके बाद से सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर को भी पाकिस्तान लौटना होगा? जाहिर है कि सीमा हैदर ने साल 2023 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया था। यहां आकर उसने ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी कर ली थी। केंद्र सरकार के पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के आदेश के बाद राखी सावंत ने सीमा हैदर का पक्ष लिया है। राखी का कहना है कि सीमा हैदर अब इंडिया की बहू है। उसके साथ अन्याय नहीं करना चाहिए।

वह अब भारतीय हो चुकी

राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा, ‘सीमा हैदर को पाकिस्तान नहीं भेजा जाना चाहिए।  वह सचिन मीणा की पत्नी और उसके बच्चे की मां है। वह सचिन से प्यार करती है। वह अब भारतीय हो चुकी है क्योंकि वह सचिन के बच्चे की मां बन चुकी है। किसी महिला के साथ इस तरह का अन्याय नहीं होना चाहिए। वह अब भारत की बहू है इसलिए आप सीमा हैदर के साथ ऐसा गलत काम नहीं कर सकते हैं। बुरा व्यवहार नहीं कर सकते हैं।’

---विज्ञापन---

वीडियो में रखी कहती हैं, ‘सीमा हैदर अब यूपी की बहू है इसलिए उसे भारत छोड़ने के लिए नहीं कहना चाहिए। महिलाओं का सम्मान करना चाहिउए। क्या आप लोग समझ रहे हैं? अन्याय मत करो। हमें नहीं पता है कि कौन सा षड्यंत्र किया जा रहा है, भगवान ही जाने लेकिन किसी मासूम के साथ गलत नहीं होना चाहिए।’

सीमा हैदर इंडिया की बहू

राखी सावंत आगे कहती हैं, ‘मैं मानती हूं कि सीमा हैदर पाकिस्तानी है लेकिन आज वह इंडिया की बहू है और सचिन मीणा के साथ शादी करके हिंदू बन चुकी है। वो भारत के पक्ष में नारे लगाती है। वो भी एक बच्ची के रूप में। उसे एक देश से दूसरे देश नहीं भेजा जाना चाहिए। वह कोई फुटबॉल नहीं है कि आप उसे बाहर निकाल दो। मेरी आपसे विनती है।’

गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार की तरफ से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए इंडिया छोड़ने का फरमान सुनाया गया है। साथ ही वीजा की सेवाएं तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी गई हैं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Apr 26, 2025 08:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें