Saif Ali Khan Knife Attack Case: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जबसे हमला हुआ है, तबसे ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल बढ़ी हुई है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने इस घटना पर चिंता जाहिर की है। इस बीच अब सैफ पर हुए हमले पर ड्रामा क्वीन यानी राखी सावंत का भी रिएक्शन सामने आया है। आइए जानते हैं कि सैफ पर हुए हमले पर राखी ने क्या कहा है?
राखी सावंत ने किया रिएक्ट
दरअसल, सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर राखी ने रिएक्ट करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। राखी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में राखी कह रही हैं कि मैं इस वक्त दुबई में हूं और ये बहुत ही हैरानी वाली बात है कि सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में कोई चोर घुस गया। क्या सच में? राखी ने कहा कि मैं बहुत हैरान हूं।
सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगावाया?
वीडियो में राखी आगे कहती हैं कि सैफ पर इतना चाकू से वार किया। सैफ आप इतने करोड़ोपति है, आपने सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगावाया? आपने अपने फ्लोर, बिल्डिंग या अपनी कार के पास कैमरे क्यों नहीं लगाए? आपने घर के अंदर भी सीसीटीवी क्यों नहीं लगाए? आपके पास इतनी मेड हैं इतने नौकर-चाकर हैं, आपने हर जगह कैमरे क्यों नहीं लगाए?
---विज्ञापन---View this post on Instagram
करीना मेरी जान है- राखी
राखी ने आगे कहा कि बैडरूम में लगाओ, बाथरूम में लगाओ… हर जगह कैमरे लगाओ। कितना लेना-देना पड़ गया आपको एक बड़ा-सा स्क्रीन रखना चाहिए कि बाहर से कौन आता है, कौन जाता है? ये सारी चीजें रिकॉर्ड होती हैं, आप एक सेलिब्रिटी हैं… अरे सैफ आपको अपनी फ्रिक नहीं है, तो मेरी करीना की तो करो। करीना मेरी जान है, मेरी दोस्त है। सैफू, करू की भी तो फ्रिक करो।
सैफू तुम तो रियल हीरो निकले- राखी
राखी ने आगे कहा कि सैफू तुम तो रियल हीरो निकले, मैंने तुम्हारी इतनी फिल्में देखी हैं। मुझे लगा था कि अक्षय कुमार ही रियल स्टंट करता है, लेकिन आप असली हीरो हैं। सैफू मैं तुम्हारे लिए दुआ करूंगी कि तुम जल्दी ठीक हो जाओ। इसके आगे राखी ने क्या कहा इसके लिए आप उनके इंस्टाग्राम पर जाकर उनका वीडियो देख सकते हैं।
16 जनवरी को हुआ था हमला
गौरतलब है कि 16 जनवरी को सैफ अली खान पर हमला हुआ था। हालांकि एक्टर अभी ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और इस केस में अब पुलिस ने दूसरे संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग से अरेस्ट किया है। मुंबई पुलिस आरोपी के पास पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें- Vivian Dsena को फिनाले से पहले झटका, मोस्ट पॉपुलर बिग बॉस फेम से टॉप रैकिंग छिनी