Raju Srivastav Death Anniversary: राजू श्रीवास्तव ऐसे कलाकार रहे हैं जिन्होंने कॉमेडी को अलग लेवल पर पहुंचाया. आज भले ही वो हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी यादें हमारे बीच जिंदा हैं. राजू ने अपनी कॉमेडी से साबित किया था कि बिना किसी अश्लील जोक्स के साथ भी ऑडियंस को कैसे हंसाया जाता है. राजू ने स्टेज शोज के साथ-साथ फिल्मों में भी ऑडियंस को खूब हंसाया है. आज राजू श्रीवास्तव की तीसरी डेथ एनिवर्सरी है. तो चलिए हम आपको राजू की उन 5 फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें उन्होंने अपने ह्यूमर से ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया था.
Maine Pyaar Kiya
सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ मूवी में राजू श्रीवास्तव भी नजर आए थे. भले ही उनका किरदार छोटा था लेकिन उन्होंने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से ऑडियंस को खूब हंसाया था. इसमें राजू ने एक ट्रक क्लीनर का किरदार निभाया था. सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर उन्होंने खूब तारीफ भी बटोरी थी.
यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: लता मंगेशकर, बप्पी दा से लेकर राजू श्रीवास्तव समेत इन दिग्गज सितारों ने दुनिया को कहा अलविदा
Main Prem Ki Diwani Hoon
करीना कपूर और ऋतिक रोशन की ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ में राजू श्रीवास्तव ने शंभू का किरदार निभाया था. इस किरदार ने भी ऑडियंस को खूब हंसाया था. अपने ह्यूमर से राजू ने स्क्रीन पर धमाल मचा दिया था. साल 2003 में आई राजू श्रीवास्तव इस मूवी के बाद और सुर्खियों में आ गए थे.
Aamdani Atthani Kharcha Rupaiyaa
गोविंदा और जूही चावला की इस मूवी में राजू श्रीवास्तव ने ‘बाबा चिन चिन चू’ का किरदार निभाया था. मूवी में ये किरदार एक लोकल गुंडे का था. मूवी में गुंडे का फनी किरदार निभाकर राजू श्रीवास्तव ने अपनी कॉमेडी से खूब एंटरटेन किया था. दिवंगत कॉमेडियन के फैंस के दिलों में आज भी ये किरदार जिंदा है.
Kanjoos Makhichoos
राजू श्रीवास्तव की ये मूवी आखिरी मूवी थी. वहीं ये मूवी उनके निधन के एक साल बाद रिलीज हुई थी. मूवी में राजू श्रीवास्तव ने विधायक के निजी सहायक यादव का किरदार निभाया था. इसे राजू श्रीवास्तव के आखिरी किरदार के लिए याद किया जाता है. वहीं उन्होंने ऑडियंस के सामने ये भी साबित कर दिया था कि स्टैंड-अप कॉमेडी हो या फिल्मी कॉमेडी वो हर चीज में माहिर थे.
यह भी पढ़ें: Raju Srivastav RIP: ऐसे ही नहीं बने राजू श्रीवास्तव ‘गजोधर भैया’, पीछे छिपे हैं कई बड़े राज
Bombay To Goa
‘बॉम्बे टू गोवा’ में राजू ने एंथनी गोंसाल्वेस का किरदार निभाया था. इसमें उनका काफी बड़ा किरदार था. वहीं इस मूवी में राजू श्रीवास्तव के साथ-साथ सुनील पाल, असरानी, जगदीप, अहसान कुरेशी और संजय मिश्रा जैसे सितारे भी नजर आए थे. मूवी में ऑडियंस को राजू श्रीवास्तव का किरदार काफी पसंद भी आया था.