सुष्मिता सेन की एक्स भाभी और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें चारु ऑनलाइन कपड़े बेचते नजर आईं। इतना ही नहीं बल्कि चारु ने मुंबई भी छोड़ दिया है और वो अपने होमटाउन बीकानेर, राजस्थान में शिफ्ट हो गई हैं। इस बीच अब चारु के एक्स पति राजीव सेन ने भी इस पर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, हाल ही में राजीव सेन ने हिंदुस्तान टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया। इस दौरान राजीव ने कहा कि अगर चारु आर्थिक तंगी से जूझ रही है, वो वो अपने भाई और उनकी वाइफ के साथ क्रूज ट्रिप के खर्चों को कैसे उठा रही हैं? ये तो बहुत महंगा होता है। उन्होंने कहा कि अगर चारु ने सभी टिकटों की पैमेंट की है, तो फिर कहां से तंगहाली आ गई?
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
क्या बोले राजीव?
इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा राजीव ने ये भी कहा कि चारु बीकानेर में रियल एस्टेट खोज रही है। राजीव का कहना है कि शायद वो बीकानेर में घर खरीदने की प्लानिंग कर रही है या फिर ये भी हो सकता है कि वो वहां पर घर खरीद चुकी है। अगर ऐसा है, तो इसके लिए खूब सारे पैसों की जरूरत होती है। कोई प्रोपर्टी लेना सस्ता नहीं होता है।
बेटी से दूर रखने में मास्टरी- राजीव
इसके अलावा अगर उनके रूटीन व्लॉग्स को देखा जाए, तो ऐसा लगता नहीं है कि वो किसी आर्थिक संकट से गुजर रही हैं। राजीव का कहना है कि अगर कोई इंसान आर्थिक तंगी को झेल रहा है, तो वो प्रोपर्टी लेने का सपना नहीं देखेगा। राजीव का दावा है कि चारु को कोई आर्थिक तंगी नहीं बल्कि ये सब इसलिए किया है कि उन्हें उनकी बेटी जियाना ये दूर रखा जा सके। चारु ने उन्हें, उनकी बेटी से दूर रखने में मास्टरी कर ली है।
लंबे टाइम से नहीं मिला
राजीव का कहना है कि वो अपनी बेटी से नहीं मिल पा रहे और जनवरी में उससे आखिरी बार मिले थे। हालांकि, जब उन्होंने चारु से पूछा कि क्या वो अपनी बेटी से मिलने के लिए आ सकते हैं, तो चारु ने इसका जवाब भी नहीं दिया। साथ ही राजीव ने चारु के आर्थिक तंगी के मामले को पब्लिक करने के लिए भी उनकी निंदा की है।
यह भी पढ़ें- CID फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी! मेकर्स ने लिया यू-टर्न, नहीं हुई एसीपी प्रद्युमन की मौत