Rajat Dalal On Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित कमेंट करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। कई सेलिब्रिटीज भी रणवीर के कमेंट की निंदा करते हुए उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। इस कंट्रोवर्सी पर ‘बिग बॉस 18’ के कंटेस्टेंट रजत दलाल ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में इस पूरे मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया और कहा कि आजकल लोगों को गालियों में स्वाद आने लगा है।
समय रैना के लिए क्या बोले रजत दलाल?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में ‘बिग बॉस 18’ फेम रजत दलाल ने समय रैना के साथ अपनी दोस्ती पर बात की और कहा कि यूट्यूबर के साथ हमेशा से उनके अच्छे संबंध रहे हैं। वह उनके भाई की तरह हैं। रजत ने कहा, ‘समय से मेरी सीधी बातचीत नहीं होती है लेकिन भाई के लिए इंसान के तौर पर मैं कह सकता हूं कि आदमी बढ़िया है। मुझसे कोई गलती होती थी तो खुद से कॉल करके कहता था, रजत यार मत किया करो।’
यह भी पढ़ें: क्या Ranveer Allahbadia के पॉडकास्ट में B Praak को नहीं मिला था इनविटेशन? जानें सच्चाई
रजत ने अपूर्वा मुखीजा के यूजरनेम को याद करते हुए कहा कि वह अपने वीडियो में अक्सर ही अपशब्दों का इस्तेमाल करती हैं। रजत ने कहा, ‘आजकल लोगों को गालियों में स्वाद आने लगे हैं। बच्चों को गालियां कूल लगती थीं। कुछ भी हो बस गालियां दे दो। वो लड़की रिबेल किड कुछ भी बोलती थी गाली देकर और 4 लोग हंस देते थे। इसमें हंसने की क्या बात? समाज में ये चीजें शोभा नहीं देती हैं।’
रणवीर के कमेंट पर दिया रिएक्शन
रणवीर अल्लाहबादिया की कंट्रोवर्सी पर बात करते हुए रजत दलाल ने कहा, ‘अल्लाहबादिया भाई ने जो बोला है, वो वही कॉपी पेस्ट मार रखा है, कोई अंग्रेजी पॉडकास्ट का देखा, एक लड़की बोल रही थी। इतने समझदार और इतने लोगों के साथ पॉडकास्ट कर चुके हो तो ज्यादा ध्यान रखना चाहिए कि आप क्या कह रहे हो। ये चीज ठीक नहीं है।’
किस बात पर हो रहा विवाद?
बता दें कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स को लेकर आपत्तिजनक बात की थी। उनके कमेंट के बाद से सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई। मामला नेताओं और मुंबई पुलिस तक पहुंच गया। इस मामले में महाराष्ट्र महिला आयोग ने रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और इंडियाज गॉट लेटेंट के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।