Digvijay Rathee & Rajat Dalal Controversy: बिग बॉस 18 में अपने विवादों के कारण चर्चा में रहे रजत दलाल और दिग्विजय राठी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी बवाल मचा रहा है। इस वीडियो में दोनों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज देखने को मिल रही है। बिग बॉस 18 के दौरान अपनी बेबाकी और आक्रामकता के लिए चर्चा में रहे रजत दलाल इस बार दिग्विजय राठी को खुलेआम धमकी देते हुए नजर आए। वीडियो में रजत दलाल दिग्विजय राठी को न केवल गालियां देते हैं, बल्कि उन्हें थप्पड़ मारने की भी धमकी देते हुए भी नजर देते हैं। लेकिन आखिर ऐसा क्या हो गया कि दोनों के बीच इस हद तक बात मारपीट तक आ गई।
रजत दलाल ने दिग्विजय राठी को दिया धक्का
इस वायरल वीडियो में रजत दलाल ने दिग्विजय राठी को धक्का दिया और उन्हें ये भी कहा कि, “मैं तुम्हें यहां से थप्पड़ मारता हुआ सड़क तक लेकर जाऊंगा।’ दिग्विजय राठी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘चल ले चल’ और बातचीत को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, रजत दलाल का ये आक्रामक रवैया सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का कारण बना।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लोगों ने शांत कराने की कोशिश की
वीडियो में रजत दलाल दिग्विजय के गले में हाथ डालकर उनसे भिड़ते हुए नजर आते हैं और साथ ही ये भी दावा करते हैं कि वो अपराधी हैं और पुलिस से फरार हैं। इस पर दिग्विजय राठी ने कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं कहा कि रजत एक अपराधी हैं, लेकिन रजत दलाल अपनी बात पर अड़े रहे और सरेआम लोहा लेते हुए नजर आए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन रजत है कि सुनने को तैयार ही नहीं हैं।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर रजत दलाल की जमकर आलोचना की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘इस व्यक्ति को हारने के बाद भी समझ नहीं आई।’ वहीं, दूसरे ने कहा, ‘अभी भी इस तरह के अपराधियों को लोग सपोर्ट क्यों करते हैं?’ तीसरे यूजर ने तो ये तक कह दिया कि ‘सड़क पर असली गुंडे घूम रहे हैं।’
दोनों ने साथ आकर विवाद किया खत्म
हालांकि, ये पूरा विवाद एक इवेंट के दौरान हुआ था जो ECL के तहत आयोजित था, जहां दोनों रजत दलाल और दिग्विजय राठी इस साल के पार्टिसिपेंट्स हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस विवाद के बाद दोनों के बीच एक सुलह का भी वीडियो सामने आया। इस वीडियो में रजत दलाल और दिग्विजय राठी दोनों ने अपनी कहासुनी को खत्म करने की बात की। रजत दलाल ने कहा कि दोनों के बीच थोड़ी गर्मागर्म बातें हुईं, लेकिन अब वो इसे पीछे छोड़कर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। दिग्विजय राठी ने भी कहा कि ‘अब सब कुछ खत्म हो चुका है, हमें शांति से ECL पर ध्यान देना चाहिए।’
यह भी पढ़ें: Shahrukh Khan से Mika Singh को किस बात का मलाल, सालों बाद किया खुलासा