Raj Kapoor: इंडियन सिनेमा के फेमस और लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की इस बार 100वीं जयंती है। 14 दिसंबर को राज कपूर की जन्मतिथि मनाई जा रही है। इस खास मौके को और बी खास बनाने के लिए कपूर फैमिली जोरों से इसकी तैयारी भी कर रही है। राज कपूर हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम, जिसे आज भी बॉलीवुड में बेहद शान से लिया जाता है। आज हम आपको राज कपूर की उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो चार बार एक ही नाम से बनाई गई।
‘अंदाज’ नाम से चार बार बनाई गई फिल्म
हिंदी सिनेमा में एक ही नाम की कई फिल्में बनना कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि ये रिवाज बेहद पुराना है। कई बार ऐसा भी हुआ है कि एक ही नाम से रिलीज हुई फिल्म बेहद हिट हो जाती है। ‘अंदाज’ नाम के टाइटल पर चार बार फिल्म बनी है और हर बार इन्होंने बॉक्स ऑफिस पर गदर काटा है। आज से करीब 54 साल पहले यानी 1949 में ‘अंदाज’ नाम की पहली फिल्म बनी थी।
महबूब खान ने बनाई पहली फिल्म
इस फिल्म में राज कपूर, नरगिस और दिलीप कुमार ने अहम रोल अदा किया था। डायरेक्टर महबूब खान ने इस नाम की फिल्म को पहली बार बनाया था। फिल्म का बजट 40 लाख रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 1.80 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद साल 1971 में फिर इसी नाम की एक फिल्म आई। ये एक रोमांटिक फिल्म थी और इस फिल्म में शशि कपूर, हेमा मालिनी और राजेश खन्ना इस फिल्म में थे।
1994 में तीसरी बार आई ‘अंदाज’ नाम की फिल्म
वहीं, अगर फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने चार करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके अलावा साल 1994 में फिर इस नाम की तीसरी फिल्म आई, जिसे डायरेक्टर डेविड धवन ने बनाया। इस फिल्म में अनिल कपूर, जूही चावला और करिश्मा कपूर लीड रोल में थे। फिल्म का बजट तीन करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये की बेहद कमाल की कमाई की थी।
2003 में आई चौथी फिल्म
इसके बाद साल 2003 में फिर इस नाम की एक फिल्म रिलीज हुई, जिसे डायरेक्टर राज कंवर ने बनाया। इस फिल्म में अक्षय कुमार, लारा दत्त और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। इस फिल्म का बजट 9.25 करोड़ रुपये था, लेकिन इसकी स्टोरीलाइन बेहद तगड़ी थी और इसने टिकट खिड़की पर 29 करोड़ का मोटा कारोबार किया था।
यह भी पढ़ें- मोटी फीस लेने के बाद भी Allu Arjun नहीं बने ‘हीरो नंबर 1’, बिना फिल्म ये स्टार मार ले गया बाजी