बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आना-जाना लगा रहता है। इन दिनों टिकट खिड़की पर अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ और संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ मौजूद है। दोनों फिल्में एक ही दिन टिकट खिड़की पर आई थी और ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने हुईं। इस बीच इन दोनों की पांचवें दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। आइए जानते हैं कि 5वें दिन किस फिल्म ने कितनी कमाई की है?
फिल्म ‘रेड 2’
सबसे पहले बात अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की करें तो Sacnilk.com के अनुसार इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं, अगर संजय दत्त की फिल्म ‘द भूतनी’ की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 0.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों की ये शुरुआती और अनुमानित आकंड़े हैं और इनमें फेरबदल हो सकता है।
‘द भूतनी’ के उड़े होश
इसी के साथ ‘रेड 2’ की टोटल कमाई 78.75 करोड़ रुपये हो गई है और ‘द भूतनी’ अब तक बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.83 करोड़ रुपये की कमाई कर पाई है। कुल मिलाकर संजय दत्त की फिल्म अजय देवगन की फिल्म के आगे कमाई के लिए रेंग रही है। ‘रेड 2’ जिस तरह से कमाई कर रही है वो जल्दी ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी।
चार दिन का कलेक्शन
वहीं, अगर ‘रेड 2’ की पहले दिन की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। तीसरे दिन फिल्म के खाते में 18 करोड़ रुपये आए और चौथे दिन इसने 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, ‘द भूतनी’ ने अपनी रिलीज के पहले दिन 0.65 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 0.62 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 0.86 करोड़ रुपये और चौथे दिन 1.2 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें- Sonu Nigam ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बैन के बाद आया रिएक्शन