बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की अपकमिंग फिल्म ‘रेड 2’ 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि गानों को ज्यादा पसंद नहीं किया गया है। अब ‘रेड 2’ की रिलीज से पहले ही मेकर्स ने एडवांस बुकिंग में धड़ाधड़ नोट छापने शुरू कर दिए हैं। फिल्म के पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि ‘रेड 2’ रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है?
रेड 2 से बहुत उम्मीदें
एक्टर अजय देवगन की पिछले साल 2024 में ‘सिंघम अगेन’, ‘औरों में कहां दम था’ और ‘मैदान’ जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं। इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इस साल 2025 में एक्टर ‘रेड 2’ के साथ आ रहे हैं। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ का दूसरा पार्ट है। मेकर्स के अलावा अजय देवगन के फैंस को भी फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई?
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘रेड 2’ ने मंगलवार को खबर लिखे जाने तक 59 हजार रुपये से ज्यादा टिकट्स बेच दिए हैं। ये टिकट्स 5,241 शोज के लिए बिके हैं। इस तरह अजय देवगन की फिल्म ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में 1.69 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। ब्लॉक सीट के साथ ‘रेड 2’ ने रिलीज से पहले 3.13 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
यह भी पढ़ें: Netflix से Jio Hotstar तक, इस हफ्ते एंटरटेन करने आ रहीं ये 7 फिल्में-सीरीज
राज्यों के हिसाब से कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, एडवांस बुकिंग में राज्यों के हिसाब से ‘रेड 2’ को सबसे ज्यादा फायदा महाराष्ट्र में होता दिखाई दे रहा है। यहां फिल्म ने 48.71 लाख रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। दिल्ली में यह कलेक्शन 28.73 लाख, उत्तर प्रदेश में 8.01 लाख, राजस्थान में 10.68 लाख, मध्य प्रदेश में 8.81 लाख और गुजरात में 16.54 लाख रुपये ग्रॉस कलेक्शन हुआ है।
ओपनिंग डे पर कितनी होगी कमाई?
अजय देवगन की ‘रेड 2’ 1 मई, 2025 को रिलीज हो रही है। इसलिए फिल्म को लेबर डे की छुट्टी का फायदा मिल सकता है। साल 2018 में रिलीज हुई ‘रेड’ ने ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया था। वहीं ‘रेड 2’ की बात करें तो लेटेस्ट ट्रेंड के मुताबिक, यह फिल्म रिलीज के पहले दिन 6 से 8 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है।