Raghav-Parineeti Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। अपनी शादी के लिए कपल राजस्थान के उदयपुर पहुंच चुका है। 23 सितंबर से कपल की शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी और 24 को परी और राघव शादी के बंधन में बंधेंगे।
कपल की शादी को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम है और हर एक चीज पर निगरानी रखी जा रही है। साथ ही फैंस को भी अब कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि राघव-परिणीति कितने पढ़े-लिखे हैं और उनके परिवार में कौन-कौन है। चलिए जान लेते हैं…
यह भी पढ़ें- Ashutosh Gowarikar की ‘Shankar’ का पोस्टर रिलीज, थीम हिंदू धर्म के प्रचारक आदि ‘शंकराचार्य’
परिणीति चोपड़ा
पहले बात होने वाली दुल्हन की कर लेते हैं। परिणीति चोपड़ा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई अंबाला से की है। इसके बाद वो इंग्लैंड गईं और वहां जाकर उन्होंने मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ऑनर्स डिग्री हासिल की है। वहीं, अगर एक्ट्रेस के परिवार की बात करें तो उनके परिवार में परिणीति चोपड़ा के पिता पवन चोपड़ा एक बिजनेसमैन है। पवन चोपड़ा अंवाला कैंट में आर्मी के लिए सप्लाई के काम से जुड़े हैं।
परिणीति चोपड़ा की फैमिली
इसके साथ ही अगर एक्ट्रेस की मां की बात करें तो उनकी मां रीना चोपड़ा एक एनआरआई है और वो केन्या से है। परी की मां वैसे तो हाउसवाइफ है, लेकिन वो एक प्रोफेशनल पेंटर भी है। एक्ट्रेस के दो भाई है, जिनके नाम सहज और शिवांग चोपड़ा है।
राघव चड्ढा
वहीं, अब होने वाले दूल्हे यानी राघव चड्ढा की बात करें तो राघव चड्ढा ने स्कूली शिक्षा नई दिल्ली से की है। इसके बाद राघव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम किया और साथ ही उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स से चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की पढ़ाई की। रिपोर्ट्स की मानें तो राघव चड्ढा ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से भी पढ़ाई की है।
राघव चड्ढा का परिवार
साथ ही राघव के पेरेंट्स की बात करें तो सुनील और अल्का चड्ढा राघव के माता-पिता है। सुनील एक बिजनेसमैन हैं और म अल्का एक होममेकर है।