बॉलीवुड एक्टर आर माधवन ने अब फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीक्वल को लेकर आर माधवन क्या सोचते हैं? अब उन्होंने खुलकर इस पर अपनी राय रखी है। साथ ही एक्टर ने आमिर खान की भी तारीफ की है। आर माधवन ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्होंने सुना था कि लोग कहते थे- आमिर खान की फिल्म है, तो कंटेंट अच्छा ही होगा।
आमिर खान को लेकर क्या बोले आर माधवन?
इसके बाद आर माधवन चाहते थे कि लोग उन्हें और उनके काम को लेकर भी ऐसी ही बातें करें। ऐसे में एक्टर ने पूरी कोशिश की कि वो उसी तरह की फिल्में कर सकें। अब लोग आते हैं और बताते हैं कि साल 2009 में आई उनकी फिल्म ‘3 इडियट्स’ ने कैसे उनकी जिंदगी बदल दी है। आर माधवन ने इसके बाद सीक्वल को लेकर बात करते हुए कहा कि जो लोग फ्रेंचाइजी फिल्मों में एक्टिंग करते हैं, वो तब तक बैठकर पांच फिल्में करते हैं, जब तक वो फेल नहीं हो जाते।
फिल्म फ्रेंचाइजी पर आर माधवन का बयान
एक्टर ने कहा, ‘मैं स्टीरियोटाइप नहीं होना चाहता हूं। अब तक मैंने सिर्फ एक ही सीक्वल किया है ‘तनु वेड्स मनु’, क्योंकि स्क्रिप्ट जस्टिफाई हो रही थी। मेरे पास ऐसी फ्रेंचाइजी फिल्म करने की सुविधा नहीं है, जहां मैं उन्हीं किरदारों को रिपीट कर सकूं, क्योंकि वो काम कर गए। मुझे ऐसा करना अच्छा लगता। ये करना कितना आसान है, बस आराम से बैठना और ऐसी पांच फिल्में करना, जब तक कि वो फेल न हो जाएं और फिर कुछ और करना।’
यह भी पढ़ें: क्या है Babil Khan के रोने वाले वीडियो का सच? बयान जारी कर सेलिब्रिटीज पर लगाए आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
सफलता से समझौता नहीं करेंगे एक्टर
आर माधवन का कहना है कि वो किसी भी दिन सफलता से समझौता करने के बजाय बड़े फेलियर की ओर जाना पसंद करेंगे। अब एक्टर का ये बयान सुर्खियों में बना हुआ है। आपको बता दें, इन दिनों फिल्मों के सीक्वल का ट्रेंड बना हुआ है। सलमान खान हो या आमिर खान, सभी की फिल्मों के कई-कई सीक्वल आ रहे हैं।