R Madhavan First Look Dhurandhar: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म से बीते दिन अर्जुन रामपाल का लुक शेयर किया गया. इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट भी रिवील कर दी गई. इस बीच अब फिल्म ‘धुरंधर’ से आर माधवन का पहला लुक सामने आ गया है, जो आते ही छा गया है.
आर माधवन का लुक
रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर आर माधवन का लुक शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए अभिनेता ने इसके कैप्शन में लिखा है कि कर्म का सारथी, 3 दिन बाकी, धुरंधर ट्रेलर 12 नवंबर को दोपहर 12:12 बजे रिलीज होगा. फिल्म सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को आएगी. आर माधवन के लुक की बात करें तो वो बेहद सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं.
कैसा है माधवन का लुक?
फिल्म ‘धुरंधर’ से आर माधवन के लुक का जो पोस्टर सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि उनका लुक बहुत ही इंटेंस है. साथ ही माधवन के सिर पर आगे के बाल भी नहीं है. साथ ही माधवन ने चश्मा भी लगाया हुआ है. माधवन अपने फेस पर हाथ रखे हुए बेहद सीरियस लुक दे रहे हैं. एक्टर का लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. फैंस माधवन के लुक पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
फिल्म की स्टारकास्ट
इसके अलावा अगर फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन रामपाल और आर माधवन के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं. फिल्म की रिलीज का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है. अब देखने वाली बात होगी कि ये फिल्म रिलीज के बाद क्या कमाल करती है? गौरतलब है कि जुलाई के महीने में फिल्म का फर्स्ट लुक टीजर जारी किया गया था, जिसमें पूरी कास्ट की एक झलक देखने को मिली थी.
फिल्म की कहानी
वहीं, अगर इस फिल्म की कहानी की बात करें तो अभी उसको लेकर कुछ भी ज्यादा सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये एक स्पाई-थ्रिलर एक्शन फिल्म होने वाली है. अब इसका पता भी फिल्म की रिलीज के बाद ही लगेगा.
यह भी पढ़ें- ‘आमने-सामने मिलने का टाइम…’, Mahesh Babu का ‘कुंभा’ से होगा सामना, आखिर कौन हैं ये स्टार?










