---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pushpa 2 रिलीज के बीच क्यों इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन? बेटे अयान से जुड़ा है मामला

Allu Arjun Emotional:  अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म पुष्पा 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म की रिलीज के बीच एक्टर इमोशनल हो गए हैं।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Dec 5, 2024 08:48
Allu Arjun Get Emotional.
Allu Arjun Get Emotional.

Allu Arjun Emotional:  साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा: द रूल’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। जाहिर है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा सुपर-डुपर हिट हुई थी। इसके बाद से फैंस दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब Pushpa 2 रिलीज हो गई है और जिन लोगों ने देख ली है, वह इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच अल्लू अर्जुन काफी इमोशनल हो गए हैं। दरअसल, उन्हें एक खास नोट मिला है, जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की है। यह स्पेशल नोट उनके बेटे अयान ने लिखा है।

बेटे ने लिखा इमोशनल पोस्ट

अल्लू अर्जुन के बेटे अयान ने Pushpa 2 की रिलीज के बीच अपने पापा के लिए एक खास नोट लिखा है। इस नोट में उन्होंने अपने पापा को अपना आइडल बताया है। यही नहीं वह खुद को पिता का नंबर वन फैन बता रहे हैं। अयान ने अपने पापा अल्लू अर्जुन को दिए नोट में लिखा, ‘डियर पापा, मैं इस नोट को इसलिए लिख रहा हूं कि मैं आपको यह बता सकूं कि मैं कितना प्राउड फील कर रहा हूं आपके सक्सेस हार्ड वर्क, पैशन और डेडिकेशन के लिए।’

---विज्ञापन---

अल्लू अर्जुन के बेटे ने नोट में आगे लिखा, ‘जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे फील होता है कि मैं टॉप पर हूं। आज स्पेशल डे है क्योंकि आज ग्रेट एक्टर की फिल्म आ रही है। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि आपके अंदर मिक्स इमोशन है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि Pushpa सिर्फ फिल्म नहीं है, एक्टिंग को लेकर जो आपका प्यार है और पैशन है, उसका रिलेक्शन है। मैं आपको और आपके प्यार को बेस्ट ऑफ लक कहना चाहता हूं।’

यह भी पढ़ें: नेटफ्लिक्स से प्राइम तक रिलीज हो रहीं 7 फिल्में-सीरीज, दिसंबर होगा मजेदार

अल्लू अर्जुन ने शेयर किया नोट

अयान ने आगे लिखा, ‘मैं कहना चाहता हूं कि नतीजा जो भी आए आप मेरे हीरो और आइडल हमेशा रहोगे। इस यूनिवर्स में आपके बहुत से फैंस हैं, लेकिन मैं हमेशा आपका नंबर वन फैन रहूंगा। एक प्राउड बेटे का लिखा हुआ नोट अपने टॉप आइडल के लिए।’ बता दें कि अल्लू अर्जुन ने अपने बेटे का यह खास नोट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन दिया, ‘मेरे बेटे अयान ने मेरा दिल छू लिया है। यह मेरी अभी तक की सबसे बड़ी उपलब्धि। मैं ऐसा प्यार पाकर खुशनसीब हूं।’ गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है। फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है।

First published on: Dec 05, 2024 08:48 AM

संबंधित खबरें