Jagadeesh Prathap Bandari: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के दोस्त केशव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता जगदीश प्रताप भंडारी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
दरअसल, अभिनेता को 6 दिसंबर को एक जूनियर कलाकार को परेशान करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, अब टीवी9 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश ने अपना गुनाह मान लिया है। उन्होंने स्वीकार किया है कि उन्होंने ही जूनियर कलाकार को निजी तस्वीरों से ब्लैकमेल किया था।
यह भी पढ़ें- Sunny Deol की फिल्म में कैमियो करेंगे Salman Khan, जनवरी में होगी शूटिंग
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, अभिनेता जगदीश प्रताप भंडारी पर आरोप था कि उन्होंने एक जूनियर कलाकार को परेशान किया है, जिसकी वजह से जूनियर कलाकार की आत्महत्या से मृत्यु हो गई थी। हालांकि इस आरोप में एक्टर को 6 दिसंबर को गिरफ्तार भी किया गया था। वहीं, अब टीवी9 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जगदीश ने खुद माना है कि उन्होंने ही महिला को निजी तस्वीरों से ब्लैकमेल किया था और इसी कारण बीते महीने उसने आत्महत्या कर ली थी। अभिनेता ने माना है कि उन्होंने गलत इरादे से महिला की फोटोज ली थी और उन फोटोज को सार्वजनिक करने के लिए उसे ब्लैकमेल किया था।
जलन की वजह से किया ब्लैकमेल- जगदीश
इतना ही नहीं बल्कि जगदीश ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो महिला के किसी दूसरे आदमी के प्यार में पड़ने से जलता था। एक्टर ने बताया कि वो पांच साल से महिला को जानते थे, लेकिन फिल्म ‘पुष्पा’ की सक्सेस के बाद दोनों अलग हो गए थे। जगदीश ने बताया कि अपनी जलन की वजह से उन्होंने महिला को ब्लैकमेल किया और इसकी वजह से महिला ने बीते महीने खुदखुशी कर ली।
जूनियर कलाकार के पिता ने अभिनेता के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में ही जगदीश को पुंजागुट्टा पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया। आत्महत्या से मरने वाली जूनियर कलाकार के पिता ने अभिनेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन की रिमांड में रखने का निर्देश दिया था।