---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pushpa 2 की रियूनियन, NATS 2025 ने यूं किया Allu Arjun का वेलकम, किसिक गर्ल ने भी शेयर की फोटो

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का अपना एक अलग फैनबेस है। हर कोई अल्लू को बेहद पसंद करता है। इस बीच अब अल्लू अर्जुन एनएटीएस 2025 से अपना वेलकम वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं कि इस वीडियो में क्या है?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nancy Tomar Updated: Jul 6, 2025 13:02
NATS 2025
Pushpa 2 की रियूनियन। IMAGE CREDIT- INSTAGRAM

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इस फिल्म को लोगों का बेहद प्यार मिला था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर बवाल काटा था। इस बीच अब फिल्म की कास्ट की फिर से रियूनियन हुई है। इसकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। साथ ही एनएटीएस 2025 ने खास अंदाज में अल्लू अर्जुन का वेलकम किया है।

अल्लू अर्जुन ने शेयर किया पोस्ट

मेगास्टार अल्लू अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में अल्लू ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को अल्लू ने अपने कमरे से शूट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एनएटीएस 2025 ने आसमान में अल्लू अर्जुन के नाम के एल्फाबेट के साथ उनका ग्रैंड वेलकम किया है। पोस्ट को शेयर करते हुए अल्लू ने इसके कैप्शन में लिखा कि स्वीट सरप्राइट, थैंक यूं एनएटीएस।

---विज्ञापन---

Allu Arjun

श्रीलीला ने भी शेयर की फोटो

इसके अलावा किसिक गर्ल श्रीलीला ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज शेयर की हैं। श्रीलीला ने अपनी स्टोरी में पहले अल्लू अर्जुन के वेलकम वीडियो को शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि मेरी खिड़की के बाहर, मैं आउटसाइड विजिटिर। इसके अगले पोस्ट में श्रीलीला ने अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार के साथ सेल्फी शेयर की है और लिखा है कि #NATS.

---विज्ञापन---

Sreeleela

अल्लू अर्जुन का वर्कफ्रंट

गौरतलब है कि अल्लू अर्जुन हमेशा ही फैंस की पहली पसंद रहते हैं। अल्लू का अपना एक अलग ही फैनबेस है, जो हमेशा उनके साथ नजर आता है। जैसे ही अल्लू अर्जुन खुद से जुड़ा कोई अपडेट शेयर करते हैं, तो वो चंद सेकंड में ही वायरल हो जाता है। इसके अलावा अगर अल्लू अर्जुन के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता इन दिनों एटली के साथ एक बड़े बजट की फिल्म में काम कर रहे हैं।

बड़े बजट की है फिल्म

कथित तौर पर इस फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हालांकि, अभी फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अल्लू ने इसको लेकर एक-दो पोस्ट जरूर शेयर किया है। लोगों को इस फिल्म के आने का बेहद बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, देखने वाली बात ये भी होगी कि ये फिल्म क्या कमाल करेगी? अल्लू अर्जुन की फिल्म है, तो लोगों को ज्यादा उम्मीदें भी हैं।

यह भी पढ़ें- ‘जिसका हम सपना…’, R. Madhavan ने किसके लिए कही ये बात? सरेआम कर डाली इस हसीना की तारीफ

First published on: Jul 06, 2025 01:02 PM

संबंधित खबरें