---विज्ञापन---

Pushpa 2 ने रिलीज से पहले तोड़े 3 बड़े रिकॉर्ड, Allu Arjun के छलके आंसू

Pushpa 2 Advance Ticket Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' के पहले ही दिन रिकॉर्डतोड़ 50 करोड़ कमाने की उम्मीद जताई जा रही है।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 3, 2024 11:34
Share :
Pushpa 2
Pushpa 2

Pushpa 2 Advance Ticket Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है और अब फिल्म की करीब 1 मिलियन टिकटें बिकने की खबर सामने आ रही है। इस आंकड़े को देखा जाए तो फिल्म अपने पहले दिन करीब 50 करोड़ के आस-पास कमाएगी। हालांकि अल्लू अर्जुन के इसी बीच आंसू छलक पड़े। आखिर ऐसा क्या हुआ कि अल्लू अपनी आंखों से आंसू कंट्रोल ही नहीं कर पाए, चलिए आपको बताते हैं। इसके अलावा फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5 बडे़ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 

फिल्म पहले दिन कमाएगी 50 करोड़!

5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओवरऑल भारत और बाहर की बात करें तो फिल्म की टिकटों का आंकड़े से अनुमान लगाया गया है कि फिल्म अपने पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इसके साथ ही फिल्म पहली ऐसी तेलुगु फिल्म बन गई है जिसने ऐसा किया है।

---विज्ञापन---

कल्कि, बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे

टिकटों की बिक्री के मामले में अल्लू अर्जन की फिल्म ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने ‘कल्कि 2898एडी’, ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को अमेरिका में ऑडियंस का सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मामले में भी फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड 

इस फिल्म को करीब 11.500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद इस फिल्म को पहले से ही सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

अल्लू अर्जुन के छलके आंसू 

साउथ के स्टाइलिश सुपरस्टार अल्लू अर्जुन उस समय इमोशनल हो गए, जब हैदराबाद में हुए एक प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म ‘पुष्पा 2’ के निर्देशक सुकुमार ने उनकी तारीफ की। सोमवार को अल्लू अर्जुन और सुकुमार ने बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसकों के बीच प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा लिया। इस मौके पर दोनों ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ के बारे में बात की और एक-दूसरे के प्रति अपने विचार शेयर किए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 Nomination में बड़ा उलटफेर, ‘धोखा’ देने वाली को मिला धोखा

HISTORY

Written By

Himanshu Soni

First published on: Dec 03, 2024 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें