Pushpa 2 Advance Ticket Booking: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही कई रिकॉर्ड बना लिए हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है और अब फिल्म की करीब 1 मिलियन टिकटें बिकने की खबर सामने आ रही है। इस आंकड़े को देखा जाए तो फिल्म अपने पहले दिन करीब 50 करोड़ के आस-पास कमाएगी। हालांकि अल्लू अर्जुन के इसी बीच आंसू छलक पड़े। आखिर ऐसा क्या हुआ कि अल्लू अपनी आंखों से आंसू कंट्रोल ही नहीं कर पाए, चलिए आपको बताते हैं। इसके अलावा फिल्म ने रिलीज से पहले ही 5 बडे़ रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
फिल्म पहले दिन कमाएगी 50 करोड़!
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म ने एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में 1 मिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ओवरऑल भारत और बाहर की बात करें तो फिल्म की टिकटों का आंकड़े से अनुमान लगाया गया है कि फिल्म अपने पहले ही दिन 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। इसके साथ ही फिल्म पहली ऐसी तेलुगु फिल्म बन गई है जिसने ऐसा किया है।
कल्कि, बाहुबली 2 को छोड़ा पीछे
टिकटों की बिक्री के मामले में अल्लू अर्जन की फिल्म ने ब्लॉकबस्टर फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म ने ‘कल्कि 2898एडी’, ‘बाहुबली 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म को अमेरिका में ऑडियंस का सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस मामले में भी फिल्म ने कई फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है।
सबसे बड़ी हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड
इस फिल्म को करीब 11.500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद इस फिल्म को पहले से ही सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म के रिलीज होने के साथ ही बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।