Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: पैन स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था। लेकिन अब फिल्म की कमाई में लगातार कमी आ रही है। ओपनिंग डे पर एक्सीलेंट कलेक्शन करने वाली मूवी ने अपने नाम कई सारे रिकॉर्ड किए हैं। हालांकि अब लगातार फिल्म की कमाई में कमी आ रही है। इसके बावजूद भी मूवी ने कई फिल्मों को पछाड़ा हुआ है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी तबाही मचा रहा है। आइए जान लेते हैं लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
पुष्पा 2 ने 7वें दिन की कितनी कमाई
निर्देशक सुकुमार के निर्देशन में बनी ‘पुष्पा 2’ ने सिनेमाघरों शानदार ओपनिंग की। नोटों की बारिश हुई लेकिन अब तो लग रहा है कि अकाल सा पड़ रहा है और कमाई लगातार घटती ही जा रही है। पुष्पा 2 का लेटेस्ट कलेक्शन आ गया है। Scanilk की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ 43 करोड़ रुपये की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फिनाले से पहले जान लें टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन? लास्ट नाम जान लगेगा झटका
पुष्पा 2 ने किस दिन छापे कितने नोट
पहला दिन- 164.25 करोड़ रुपये
दूसरा दिन- 93.8 करोड़ रुपये
तीसरा दिन-119.25 करोड़ रुपये
चौथा दिन- 141.05 करोड़ रुपये
पांचवां दिन- 64.45 करोड़ रुपये
छठा दिन- 54.4 करोड़ रुपये
सातवें दिन- 43 करोड़ रुपये
टोटल कलेक्शन- 687 करोड़ रुपये
किस दिन आया उछाल किस दिन गिरावट
अब ये जान लेते हैं कि फिल्म की कमाई में किस दिन उछाल आया। पहले दिन फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला। दूसरे दिन 70.40 करोड़ की भारी गिरावट आई, तीसरे दिन फिर उछाल आया और 25.45 करोड़ का इजाफा हुआ। चौथे दिन 21.8 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। पांचवे दिन फिर से भारी गिरावट आई और फिल्म को सीधे 76.6 करोड़ का घाटा हुआ। छठे दिन फिर से करीब 10 करोड़ रुपये की कमी आई और सातवें दिन भी वही हाल है और फिल्म की कमाई में पूरे 9 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
इन फिल्मों से अभी भी आगे
बेशक फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही हो लेकिन अभी भी जवान, पठान, केजीएफ, स्त्री 2, एनिमल, बजरंगी भाईजान जैसी हिट फिल्मों को पछाड़ रेस में आगे निकलने में कामयाबी पाई। फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो वो 1002 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें: Chum Darang ने 1 ही दिन में पूरी की 10 हफ्ते की कसर, घरवालों पर भी दिखा असर