---विज्ञापन---

Pushpa 2 BO Collection: ‘पुष्पा 2’ की बॉक्स ऑफिस पर ‘दहाड़’, शनिवार को कमाई 100 करोड़ के पार

Pushpa 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' का भौकाल जारी। बीते शनिवार को फिल्म ने एक बार फिर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Dec 8, 2024 07:29
Share :
pushpa 2 becomes highest grossing indian movies on box office after covid pandemic
Pushpa 2 Box Office Collection. File Photo

Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले तीन दिनों में शानदार कमाई की है। फिल्म की कमाई अब 383 करोड़ रुपये को पार कर चुकी है और ये अनुमान है कि ये फिल्म जल्द ही 400 करोड़ के आंकड़े को भी छूने वाली है।

शनिवार को फिल्म ने कमाए 100 करोड़ के पार

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शनिवार को 115 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म ने कुल मिलाकर तीन दिनों में 383.7 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का ये आंकड़ा बता रहा है कि ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा में इन दिनों तूफान मचाए हुए है।

---विज्ञापन---

फिल्म का कलेक्शन तोड़ रहा रिकॉर्ड

‘पुष्पा 2’ ने 5 दिसंबर को अपनी धांसू शुरुआत की थी, जिसमें फिल्म ने पहले दिन कुल 164.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस दिन के कलेक्शन में तेलुगु संस्करण ने 80.3 करोड़ रुपये, हिंदी संस्करण ने 70.3 करोड़ रुपये, तमिल ने 7.7 करोड़ रुपये, कन्नड़ ने 1 करोड़ रुपये और मलयालम ने 4.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे दिन यानी 6 दिसंबर को फिल्म ने 90.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसमें हिंदी संस्करण का योगदान 55 करोड़ रुपये था।

---विज्ञापन---

तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाल मचाया है, उसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था। ‘पुष्पा 2’ ने शनिवार को 115 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें सबसे ज्यादा योगदान हिंदी संस्करण का रहा, जिसने 73.5 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ। तेलुगु संस्करण ने 31.5 करोड़ रुपये, तमिल ने 7.5 करोड़ रुपये, कन्नड़ ने 0.8 करोड़ रुपये और मलयालम ने 1.7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

400 करोड़ को पार करेगी फिल्म

फिल्म की शानदार कमाई को देख कर ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘पुष्पा 2’ बहुत जल्द 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने वाली है। अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना की इस फिल्म को दर्शकों की ओर से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को हर तरफ काफी पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: Subhash Ghai की अब कैसी है तबीयत, किस वजह से हुए अस्पताल में भर्ती?

 

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Dec 08, 2024 07:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें