हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/बिना मास्क के गाना गाते हुए दिखे तलविंदर, 8 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट
बिना मास्क के गाना गाते हुए दिखे तलविंदर, 8 साल पुराना वीडियो हुआ वायरल
Talwiinder Face Reveal Video: सिंगर तलविंदर ज्यादातर अपने मास्क के पीछे रहते हैं. वे अपने कॉन्सर्ट और पब्लिक प्लेस पर भी बिना मास्क के नहीं दिखाई देते. कई लोगों ने उनका चेहरा आजतक नहीं देखा. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनका 8 साल पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी शक्ल साफ दिखाई दे रही है.
Talwiinder Singer Real Face: नुपुर सेनन-स्टेबिन बेन की शादी के दौरान तलविंदर काफी चर्चा में बने रहे. इस बीच हर किसी ने उनका चेहरा देखने की कोशिश की, जिसमें एक वीडियो में उनका बिना मास्क के चेहरा दिखाई दिया. हालांकि, वह चेहरा काफी धुंधला था. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका 8 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर बिना मास्क के गाना गा रहे हैं.
पंजाबी सिंगर तलविंदर अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. वह अपने सभी कॉन्सर्ट्स में या म्यूजिक वीडियो में भी मास्क के पीछे ही रहते हैं. कई लोगों ने तलविंदर का पूरा चेहरा आजतक नहीं देखा. लेकिन नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में उनको कई सारी वीडियो में देखा गया है.
सोशल मीडिया पर तलविंदर का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें तलविंदर अपने करियर में स्ट्रगल के दौरान कैमरा के सामने गाना गा रहे हैं. इसमें उन्होंने किसी तरह का मुखौटा नहीं पहन रखा है. तलविंदर फैंस के बीच अपने फेवरेट सिंगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तलविंदर हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ स्पॉट हुए थे. इस वजह से उनके बारे में डेटिंग की खबरें चलने लगीं. इसी बीच उनका यह पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वे बिना मास्क के दिखे. लोग हैरान हैं कि आखिर उनका असली चेहरा ऐसा है. कई फैंस कह रहे हैं कि "आवाज़ ही काफी है, चेहरा छिपाकर भी वे स्टार हैं." कुछ लोग उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की बात भी कर रहे हैं.
Talwiinder Singer Real Face: नुपुर सेनन-स्टेबिन बेन की शादी के दौरान तलविंदर काफी चर्चा में बने रहे. इस बीच हर किसी ने उनका चेहरा देखने की कोशिश की, जिसमें एक वीडियो में उनका बिना मास्क के चेहरा दिखाई दिया. हालांकि, वह चेहरा काफी धुंधला था. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका 8 साल पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सिंगर बिना मास्क के गाना गा रहे हैं.
पंजाबी सिंगर तलविंदर अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी जागरूक रहते हैं. वह अपने सभी कॉन्सर्ट्स में या म्यूजिक वीडियो में भी मास्क के पीछे ही रहते हैं. कई लोगों ने तलविंदर का पूरा चेहरा आजतक नहीं देखा. लेकिन नुपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी में उनको कई सारी वीडियो में देखा गया है.
सोशल मीडिया पर तलविंदर का पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें तलविंदर अपने करियर में स्ट्रगल के दौरान कैमरा के सामने गाना गा रहे हैं. इसमें उन्होंने किसी तरह का मुखौटा नहीं पहन रखा है. तलविंदर फैंस के बीच अपने फेवरेट सिंगर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
तलविंदर हाल ही में अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ स्पॉट हुए थे. इस वजह से उनके बारे में डेटिंग की खबरें चलने लगीं. इसी बीच उनका यह पुराना वीडियो सामने आया, जिसमें वे बिना मास्क के दिखे. लोग हैरान हैं कि आखिर उनका असली चेहरा ऐसा है. कई फैंस कह रहे हैं कि “आवाज़ ही काफी है, चेहरा छिपाकर भी वे स्टार हैं.” कुछ लोग उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की बात भी कर रहे हैं.