Karan Veer Mehra: करण वीर मेहरा ने ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। उनकी जीत का कारण कुछ लोग मेकर्स की साजिश को, तो कुछ लोग पेड मीडिया को बता रहे हैं, जिन्होंने करण की इमेज सुधारने के लिए सब कुछ कर डाला। वहीं, अब एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसने करण की जीत का सारा श्रेय खुद ले लिया है। इतना ही नहीं उस शख्स ने विनिंग अमाउंट का 50% भी मांगा है, लेकिन अपने लिए नहीं किसी और के लिए।
पुनीत सुपरस्टार की वजह से बिग बॉस जीते करण?
करण को जिताने वाला शख्स कोई आम इंसान नहीं है, बल्कि एक सुपरस्टार है। सोशल मीडिया पर इस शख्स के 6.9 मिलियों फॉलोवर्स हैं। करण वीर मेहरा की जीत का क्रेडिट जिसने लिया है वो पुनीत सुपरस्टार हैं। दरअसल, जब करण बिग बॉस के घर में थे तब पुनीत का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वो कह रहे हैं, ‘अरे मुनव्वर दो कौड़ी के शायर, क्या कह रहा है बिग बॉस विवियन जीतेगा? बेटा बिग बॉस तो न मैं न रजत दलाल को जीतने दूंगा, न विवियन को। जीतेगा तो पता है सिर्फ कौन जीतेगा? सिर्फ करण वीर जीतेगा, क्योंकि करण वीर के पीछे पुनीत सुपरस्टार खड़ा है।’
In the battle of Elvish vs Munawar & Stan, Punnet Superstar won. 😹 pic.twitter.com/qgPH1oWtxi
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 20, 2025
---विज्ञापन---
करण की 50% प्राइज मनी का क्या करवाना चाहते हैं पुनीत सुपरस्टार?
अब जब पुनीत सुपरस्टार की बात सच हो गई है तो उन्होंने एक नया वीडियो जारी किया है। इसमें वो कह रहे हैं, ‘बेटा करण वीर मैंने तुझे अपनी जान पर खेलकर जीतवा तो दिया, लेकिन जो तुझे विनिंग प्राइज मिला है न बिग बॉस से, उसमें से 50% पैसा उन गरीब बच्चों के नाम कर दियो। छोटे-छोटे बच्चों के लिए कपड़े, जूते और उनके रहने के लिए झोपड़ पट्टियां बनवा दियो।’
यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को मिला इनाम, संस्थान ने दी इतनी रकम
पुनीत सुपरस्टार के करण को लेकर किया बड़ा दावा
इसके बाद पुनीत सुपरस्टार ने करण की जीत का क्रेडिट लेते हुए आगे कहा, ‘किसी से भी पूछ लियो कि तुझे जिताने वाला कौन है? पूरा सोशल मीडिया तेरे खिलाफ था और मैंने तुझे सपोर्ट किया है, पूरे सोशल मीडिया पर कोई तुझे सपोर्ट नहीं कर रहा था। अगर तूने ऐसा नहीं किया न तो उन गरीब बच्चों की बद्दुआ लग जाएगी तेरे को। याद रखियो 4 गुना पैसे निकलेंगे तेरे।’ अब करण इस पर क्या जवाब देंगे फैंस भी वही देखना चाहते हैं।