बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी दमदार पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी नई हॉलीवुड फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ को लेकर चर्चा में हैं। ये फिल्म भारत में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 4 जुलाई को प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका दमदार एक्शन देखने को मिला।
वीडियो में दिखा एक्शन और मस्ती
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह एक्शन सीन शूट करती नजर आ रही हैं। एक सीन में वह जोर से दरवाजे पर पैर मारती हैं जिससे वो टूट जाता है। वहीं दूसरे सीन में वह बंदूक लेकर जबरदस्त एक्शन करती दिखती हैं। शूट के दौरान थकने के बाद भी वह फिर से एनर्जी के साथ एक्टिंग करती नजर आती हैं। इसके अलावा वीडियो में उनका मस्ती भरा अंदाज भी देखने को मिला, जिसमें वह डांडिया खेलती नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ प्रियंका ने लिखा कि इसे घर पर ट्राय ना करें।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
फैंस ने जमकर की तारीफ
प्रियंका के इस वीडियो पर फैन्स के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। किसी ने कहा, ‘मैम, आपकी एनर्जी कमाल की है’ तो किसी ने लिखा, ‘आपसे हमें बहुत मोटिवेशन मिलता है।’ वहीं एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘हॉलीवुड के सेट पर डांडिया।
फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट
‘हेड्स ऑफ स्टेट’ 2 जुलाई को ग्लोबली रिलीज हो चुकी है। भारत में यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ जॉन सीना, इदरीस एल्बा और जैक क्विड भी नजर आ रहे हैं। फिल्म का डायरेक्शन इल्या नैशुल्लर ने किया है। यह एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अमेरिका और यूके के नेताओं की मजेदार और रोमांचक कहानी दिखाई गई है।
ये भी पढ़ें- Neena Gupta ने प्यार और रिश्ते पर खुलकर की बात, बोलीं- ‘मैं बहुत शोशेबाज हूं’