मुंबई: करीब 3 साल बाद प्रियंका (Priyanka Chopra back in India) जब अपने देश आ रही हैं, तो इस बार वो अकेली नहीं हैं बल्कि उनकी नन्हीं लाडली मालती मैरी चोपड़ा जोनस भी उनके साथ होंगी।
ये माल्ती की पहली भारत यात्रा होगी। घर वापसी पर अपने उत्साह को साझा करने के लिए पीसी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनके बोर्डिंग पास की झलक देखी जा सकती है।
बोर्डिंग पास की पिक्चर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, “आखिरकार…घर जा रही हूं। करीब 3 साल बाद।” बता दें, कोविड महामारी के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।
अभी पढ़ें – Samantha Ruth Prabhu Health: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं सामंथा रुथ प्रभु, फोटो देखकर फैंस परेशान
इस साल अप्रैल में प्रियंका के घर आने की उम्मीद थी। उन्होंने अप्रैल में ट्रैवल + लीजर को बताया था, “मेरा दिमाग हर रात छुट्टियां पर जाने को करता है, लेकिन मैं भारत वापस जाने के लिए मर रही हूं। भारत के हर राज्य की अपनी लिखित और बोली जाने वाली भाषा है, जिसका अर्थ है अलग-अलग अक्षर, कपड़े, पोशाक, खाना, और छुट्टियां। इसलिए जब भी आप भारत में जैसे-जैसे सीमा पार करते हैं तो यह एक नए देश में जाने जैसा होता है। हर बार जब मैं घर वापस जाती हूं, तो मैं तय करती हूं कि मैं कुछ छुट्टी और यात्रा करने के लिए समय निकालूं।”
अभी पढ़ें – करीब 3 साल बाद भारत लौट रही हैं Priyanka Chopra, एक्ट्रेस ने यूं जताई घर वापसी की खुशी
बता दें, प्रियंका ने निक जोनस के साथ दिसंबर, 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में रॉयल शादी की थी। उन्होंने इसी साल जनवरी में सरोगेसी के जरिए बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस का स्वागत किया। हाल ही में दिवाली के मौके पर भी उन्होंने अपनी बच्ची के साथ उसकी पहली दिवाली सेलीब्रेट की।