Prince Narula And Yuvika Chaudhary: एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी पिछले साल ही बेबी गर्ल के पेरेंट्स बने हैं। इसके बाद से कपल किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है। बीच में दोनों के तलाक की खबरें आने लगी थीं लेकिन बाद में वह महज अफवाह साबित हुईं। हाल ही में प्रिंस और युविका रुशाली और हर्ष के पॉडकास्ट में पहुंचे जहां उन्होंने अपने पैरंटहुड पर बात की। इस दौरान प्रिंस ने पत्नी युविका को डोमिनेटिंग पार्टनर बताते हुए उनका मजाक उड़ाया। साथ ही होने वाले आपसी झगड़े पर चर्चा की।
2015 से साथ हैं प्रिंस और युविका
बिग बॉस के घर से प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का प्यार शुरू हुआ था। 2015 से दोनों साथ हैं और अब दोनों पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस और युविका ने इस पर बात करते हुए बताया कि उनके लिए पेरेंट्स बनना एक खूबसूरत और चुनौतीपूर्ण एक्सपीरियंस रहा है। कपल ने बताया कि इस नए चैप्टर में तालमेल बिठाने के दौरान उनके बीच अक्सर झगड़े हो जाते हैं लेकिन वह एक साथ सीख रहे हैं और बच्चे के प्रति उनके प्यार ने दोनों के रिश्ते को और भी ज्यादा गहरा कर दिया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
युविका को मनाने में लगे थे 3 साल
अपनी शुरुआती जर्नी पर बात करते हुए प्रिंस नरूला ने कहा, ‘मुझे युविका को मनाने के लिए 3 साल लग गए थे। हम 2015 से साथ थे और मैं शूटिंग के बाद रोज शाम उसे कॉफी पर लेकर जाता था। 2017 में मैंने तय किया कि मैं उसे प्रपोज करूंगा। मैंने युविका से कहा अगर तुम मुझे पसंद करती हो तो मैं तुम्हारी फैमिली के सामने तुम्हें प्रपोज करूंगा।’
प्रिंस ने उड़ाया युविका का मजाक
इस दौरान प्रिंस नरूला ने युविका चौधरी का मजाक उड़ाते हुए उन्हें डोमिनेटिंग पार्टनर बताया। जब उनसे पूछा गया था कि दोनों में पहले सॉरी कौन बोलता है? इस पर युविका ने कहा कि प्रिंस आमतौर पर पहले माफी मांगते हैं। हालांकि दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि उनके लिए अब सॉरी इतना मायने नहीं रखता है। वह लाइफ के नए चरण में हैं। प्रिंस ने कहा कि ‘हम लगातार सीख रहे हैं। झगड़े तो होते रहते हैं।’