---विज्ञापन---

Paatal Lok 2 के खूंखार किरदार, कौन है सीरीज का मास्टरमाइंड जिसने मचाया भौकाल?

Paatal Lok-2 Dangerous Characters: प्राइम वीडियो पर मौजूद पाताल लोक एक ऐसी वेब सीरीज है जिसका लंबे समय से इंतजार था और आते ही इसने ओटीटी पर कब्जा कर लिया है। आज हम इस सीरीज के उन किरदारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बहुत खूंखार हैं...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 23, 2025 13:04
Share :
Paatal Lok-2 Dangerous Characters
Paatal Lok-2 Dangerous Characters

Paatal Lok-2 Dangerous Characters: लंबे समय से फैंस को जयदीप अहलावत (Jaideep Ahlawat) की वेब सीरीज पाताल लोक के सीजन 2 (Paatal Lok Season 2) का इंतजार था। जो 17 जनवरी 2025 को पूरा हो गया है। इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2020 में आया था। एक्शन, थ्रिलर और क्राइम से भरपूर इस सीरीज को लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आज हम इस सीरीज के उन खतरनाक और खूंखार किरदारों के बारे में बात करने जा रहे हैं जिन्हें देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए बिना देर किए जल्दी से उनके बारे में बात कर लेते हैं।

डेनियल

पाताल लोक 2 में डेनियल का किरदार एक ऐसा किरदार है जिसने पहले तो सभी को कंफ्यूज किया। बाद में अपने खूंखार अंदाज से ऐसा कोहराम मचाया कि एक बार को रोंगटे खड़े हो गए। एक स्नाइपर कैसे अपने ही मालिक की गर्दन धड़ से अलग कर देता है और फिर कैसे वो अन्य लोगों को मौत के घाट उतारता है। इस रोल को इंडियन आइडल के विनर प्रशान्त तामांग ने निभाया है जो साल 2007 में विजेता बने थे।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: KBC 16: 60 बच्चों को पढ़ाने वाले बिहार के शिक्षक जीते सिर्फ 10 हजार, इस सवाल पर अटकी गाड़ी

कपिल रेड्डी

कपिल रेड्डी एक ऐसा किरदार है जो एक तरफ तो पॉलिटिकल छवि को बरकार किए हुए है और दूसरी तरफ अपने काले धंधे को छिपाने के लिए वो कैसे पत्नी की साफ छवि की आड़ में काले कारनामे करता है। हालांकि लास्ट में उसका पर्दाफाश हो जाता है, जो सच में शॉकिंग था।

---विज्ञापन---

जोनाथन थॉम

नागालैंड में काले कारनामे करने वाला जोनाथन थॉम भी इस सीरीज में एक खूंखार और खतरनाक किरदार है जिससे एक पल को तो नफरत हो जाती है। कैसे एक बाप अपनी ही बेटी के साथ नाजायज संबंध बनाता है। हालांकि बाद में उसे इतनी बुरी तरह मौत के घाट उतार दिया जाता है कि उसी के सिक्योरिटी गार्ड द्वारा सिर धड़ से अलग कर दिया जाता है।

अंकल केन

सिंपल सा और अच्छा दिखने वाला एक और किरदार इस सीरीज में था जिसने सभी को चौंका दिया और इस पूरी सीरीज का मास्टरमाइंड निकला। हम बात कर रहे हैं अंकल केन की जो बड़े ही शातिर तरीके से जोनाथम थॉम को अपने ही हाथों से मौत के घाट उतार देता है और उसकी गर्दन अलग करवा देता है। किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक ऐसा इंसान जो खुद बाथरूम भी नहीं जा सकता वो एक हट्टे-कट्टे आदमी का मर्डर कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Prime video पर India में सबसे ज्यादा देखी जा रहीं ये 5 फिल्में-सीरीज, देखना तो बनता है

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 23, 2025 12:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें