---विज्ञापन---

हैप्पी न्यू ईयर पर Prime Video पर ट्रेंड कर रहीं ये 6 फिल्में, देखें लिस्ट

prime video most trending movie: अमेजन प्राइम वीडियो पर एक नहीं बल्कि कई सारी फिल्मों ने कब्जा किया हुआ है जो इंडिया में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रही हैं और लोग उन्हें देखना पसंद कर रहे हैं। आइए देख लेते हैं लिस्ट...

Edited By : Hema Sharma | Updated: Jan 1, 2025 13:36
Share :
prime video most trending movie
prime video most trending movie

prime video most trending movie: ओटीटी प्लेटफॉर्म का इन दिनों ऐसा कब्जा है कि हर इंसान खाली समय में प्राइम वीडियो (Primevideo) से लेकर नेटफ्लिक्स (Netflix) तक पर अपनी फेवरेट फिल्में और सीरीज देखना पसंद करता है। इसका एक सबसे बड़ा कारण ये है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपको हर टाइप का कंटेंट देखने को मिल जाएगा। अगर रोमांटिक देखने का मन नहीं है तो हॉरर देख लो, वरना क्राइम-थ्रिलर देख लो, एक्शन कंटेंट की भी कोई कमी नहीं है। आज हम आपको इंडिया में प्राइम वीडियो पर तहलका मचा रही 7 फिल्मों के नाम बताने जा रहे हैं जो सुपर ट्रेंड कर रहे हैं। चलिए फिर देर किस बात की जल्दी से देख लेते हैं लिस्ट…

1. Singham Again

अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन ने इन दिनों प्राइम वीडियो पर कब्जा किया हुआ है। इस फिल्म ने पहले सिनेमाघरों में गदर मचाया अब बारी ओटीटी की है जहां पर ये सबसे ज्यादा देखी और सर्च की जाने वाली फिल्म बन गई है।

---विज्ञापन---

2. Your Fault

हॉलीवुड फिल्म योर फॉल्ट भी प्राइम वीडियो पर देखी जाने वाली दूसरे नंबर की फिल्म बन गई है। इसमें बोल्ड सींस की भरमार है जो नए साल के मौके पर ओटीटी पर सबसे ज्यादा ट्रेंड की जा रही है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Malaika Arora और Arjun Kapoor का क्यों हुआ ब्रेकअप? जानें क्या कहती है राशि

3. Red One

‘Red One’ एक अमेरिकी क्रिसमस एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में हॉलीवुड के सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन, क्रिस इवांस और जे.के. सिमन्स जैसे दिग्गज स्टार्स ने काम किया है। ये पूरी कहानी क्रिसमस ईव पर सांता क्लॉज को बचाने की एक रोमांचक मिशन पर आधारित है।

4. Mura

साउथ की फिल्मों का एक अलग ही क्रेज है, जो हिंदी सिनेमा वाली ऑडियंस पर भी चढ़ा हुआ है। प्राइम वीडियो पर एक्शन और थ्रिलर से भरपूर मूवी मूरा भी ट्रेंड कर रही है जो चौथे नंबर पर है।

5. Stree 2

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 भी प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है।

हालांकि इस मूवी ने सिनेमाघरों में भी धमाल मचाया था। ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जिसे देख ही लें।

6. Pushpa

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 सिनेमाघरों में बवाल काट रही है, वहीं इसी फिल्म का पहला पार्ट यानी पुष्पा ने ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर कब्जा किया हुआ है।

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म आज भी ओटीटी पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। अगर आप पुष्पा 2 का इंतजार ओटीटी पर कर रहे हैं तो इससे पहले पुष्पा को देख लें।

यह भी पढ़ें: हीरोइन और विलेन के बिना हिट हुई फिल्म, सिर्फ 2 गाने और डायलॉग से गिनीज वर्ल्ड बुक में दर्ज हुआ नाम

HISTORY

Edited By

Hema Sharma

First published on: Jan 01, 2025 01:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें