---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Prime Video पर रिलीज हुआ Rise and Fall का पहला एपिसोड, देखें कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट

Rise and Fall Contestants List: प्राइम वीडियो पर अशनीर ग्रोवर का नया रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' रिलीज हो चुका है। इस शो में टीवी सितारों से लेकर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तक शामिल हैं। चलिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Himani sharma Updated: Sep 6, 2025 14:21

Rise and Fall Contestants List: प्राइम वीडियो पर नया रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ दस्तक दे चुका है। अशनीर ग्रोवर के इस शो का इंतजार ऑडियंस को काफी लंबे समय से था। एक्टर से लेकर डांसर तक इस शो में पार्टिसिपेट कर रहे हैं। शार्क टैंक के जज और एंटरप्रेन्योर अशनीर ग्रोवर इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में 15 कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पिटिशन देखने को मिलेगा। जहां इन कंटेस्टेंट्स के बीच टास्क होगा और ये कंटेस्टेंट्स अपनी राय बेबाकी से रख पाएंगे। चलिए जानते हैं कौन-कौन कंटेस्टेंट्स इस शो में पार्टिसिपेट कर रहे हैं?

यह भी पढ़ें: Netflix से Z5 तक, OTT पर इस वीकेंड देखें ये 4 लेटेस्ट फिल्में; एंटरटेनमेंट का मिलेगा डबल डोज

---विज्ञापन---

शो में कौन-कौन?

प्राइम वीडियो के इस रियलिटी शो में 15 कंटेस्टेंट्स नजर आए हैं। इनमें पवन सिंह, धनश्री वर्मा, अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, आदित्य नारायण, कुबरा सैत, नयनदीप रक्षित, अरबाज पटेल, आरुष भोला, आहना कुमरा, संगीता फोगाट, अनाया बांगर, बाली, आकृति नेगी और नूरिन शा शामिल हैं। इनमें टीवी के मशहूर सितारे हैं, सिंगर्स, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और खेल जगत के भी सेलेब्स शामिल हैं। इस शो को अशनीर ग्रोवर होस्ट करेंगे।

शो की थीम

रियलिटी शो का पहला एपिसोड रिलीज हो चुका है। जिसमें कंटेस्टेंट्स आपस में गेम खेलते नजर आ रहे हैं। वहीं थीम की बात करें तो इस शो में सभी कंटेस्टेंट्स को एक अपार्टमेंट में रखा गया है। कुछ कंटेस्टेंट्स फर्स्ट फ्लोर यानी पेंटहाउस में जाएंगे और कुछ ग्राउंड फ्लोर पर ही रहेंगे। पेंटहाउस वालों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और ग्राउंड फ्लोर वालों को हर दिन मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। हर एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को नए-नए टास्क परफॉर्म करने का मौका मिलेगा। अब इसी बीच देखने को मिलेगा कि कैसे इन कंटेस्टेंट्स के बीच रिश्ते बदलते हैं।

---विज्ञापन---

पहले एपिसोड हुआ रिलीज

शो में जो कंटेस्टेंट्स ग्राउंड फ्लोर पर रहेंगे उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्हें कठिनाइयों से लड़कर ऊपर के फ्लोर पर आना है। जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ेगा शो में और ज्यादा ड्रामा और कठिनाइयां देखने को मिलेंगी। पहले एपिसोड के मुताबिक कीकू शारदा, बाली, अरबाज, धनश्री वर्मा, आहना एस कुमरा और आदित्य नारायण ने पहले फ्लोर यानी पेंटहाउस में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं इसके लेटेस्ट एपिसोड हर दिन दोपहर 12 बजे रिलीज होंगे।

यह भी पढ़ें: Prime Video पर सितंबर में दस्तक देंगी ये 4 फिल्में-सीरीज, एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा वीकेंड

First published on: Sep 06, 2025 02:21 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.