---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अजनबी के एक ऑफर ने बनाया एक्टर, खूखांर विलेन बन बॉलीवुड में छाए; पहचाना कौन है ये सितारा?

बॉलीवुड के खूंखार विलेन को फिल्मों में पहला रोल एक अजनबी ने ऑफर किया था. चलिए एक्टर की लाइफ से जुड़े इस दिलचस्प किस्से के बारे में डिटेल में जानते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 22, 2025 11:21
Prem Chopra Birthday, Prem chopra
बॉलीवुड के खूंखार विलेन का ये किस्सा है काफी दिलचस्प

बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिनकी कहानी इंडस्ट्री में काफी अलग रही है. किसी ने हीरो बनकर ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई तो कोई विलेन बनकर स्क्रीन पर छा गए. बॉलीवुड में पहचान बनाने से पहले इन सितारों की लाइफ काफी चैलेंजिंग भी रही है. लेकिन बिना किसी रुकावट के इन सितारों ने अपने सपनों को पूरा किया. आज हम एक ऐसे स्टार की बात करने जा रहे हैं जिनके इंडस्ट्री में आने की वजह एक अजनबी था. लोकल ट्रेन में इस सितारे को फिल्म का ऑफर मिला था और आज वो बॉलीवुड के खूंखार विलेन में से एक हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं प्रेम चोपड़ा की. प्रेम चोपड़ा कल यानी 22 सितंबर को अपना 89वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. चलिए इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं इंडस्ट्री में प्रेम चोपड़ा की शुरुआत कैसे हुई थी?

एक्टिंग के खिलाफ थे पिता

लाहौर में जन्में प्रेम चोपड़ा भारत के पार्टीशियन के बाद शिमला आ गए थे. शिमला में ही उनका पालन-पोषण हुआ. वहीं एक्टर ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. एक्टर के पिता चाहते थे कि वो डॉक्टर या कोई अधिकारी बनें, लेकिन प्रेम चोपड़ा बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे. पढ़ाई के बाद एक्टर मुंबई में आ गए थे. मुंबई आकर प्रेम चोपड़ा खर्च चलाने के लिए एक अखबार में काम करने लगे. इस बात की जानकारी एक्टर ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में खुद दी थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: किस फिल्म में एक साथ नजर आए थे ये 3 खूंखार विलेन? क्या आपने पहचाना?

ऐसे मिला डेब्यू रोल

प्रेम चोपड़ा को पहली फिल्म का ऑफर लोकल ट्रेन में मिला था. इस बात का खुलासा भी उन्होंने खुद ही किया था. एक्टर ने बताया था कि एक दिन वो लोकल ट्रेन में जा रहे थे और वहां एक अजनबी से मुलाकात हुई. अजनबी ने पूछा, ‘फिल्मों में काम करोगे?’ सवाल सुनते ही प्रेम चोपड़ा ने फट से हां कर दी थी. हालांकि ये ऑफर एक पंजाबी फिल्म का था जिसका नाम ‘चौधरी करनैल सिंह’ था. वहीं इसके बाद प्रेम चोपड़ा ने इस मूवी को किया और ये सुपरहिट साबित हुई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: इंग्लिश न्यूजपेपर में काम किया, बनना चाहते थे हीरो, एक गलती ने बनाया विलेन, जानें कौन है ये सुपरस्टार?

खूंखार विलेन के रोल में फेमस

प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के बड़े खलनायकों में से एक हैं. साल 1964 में प्रेम चोपड़ा ने विलेन की भूमिका निभाई थी. मूवी का नाम था ‘वो कौन थी?’ ये मूवी सुपरहिट साबित हुई थी. वहीं प्रेम चोपड़ा की भी इस किरदार के लिए काफी तारीफ हुई थी. बस फिर क्या था प्रेम चोपड़ा ने अपने नेगेटिव किरदारों का सिलसिला जारी रखा और आज वो बॉलीवुड के खूंखार विलेन में से एक हैं.

First published on: Sep 22, 2025 11:21 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.