---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Preity Zinta ने Virat Kohli संग वायरल फोटो पर तोड़ी चुप्पी, क्रिकेटर की तारीफ करते हुए किया खुलासा

प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर और विराट कोहली पर बात की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर पर प्रीति ने रिएक्शन दिया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 28, 2025 17:26
Preity Zinta Viral Photo with Virat Kohli
Preity Zinta Viral Photo with Virat Kohli

Preity Zinta Viral Photo with Virat Kohli: आईपीएल सीजन के दौरान प्रीति जिंटा और विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी, जिसने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। आखिरकार प्रीति जिंटा ने खुद इस कैंडिड मोमेंट के पीछे की सच्चाई बताकर फैंस का दिल जीत लिया है। जानिए क्या खास बातचीत हुई थी दोनों के बीच।

प्रीति ने विराट संग मुलाकात पर की बात

जब एक फैन ने प्रीति को ट्विटर पर टैग करते हुए उनसे पूछा कि इस वायरल तस्वीर में वो और विराट कोहली क्या बात कर रहे थे, तो प्रीति ने बड़े ही दिल छूने वाले अंदाज में जवाब दिया। उन्होंने बताया कि वो और विराट एक-दूसरे को अपने-अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे। प्रीति ने कहा कि जब उन्होंने विराट को 18 साल पहले पहली बार देखा था, तब वो एक जोशीले यंग क्रिकेटर थे और आज भी उनमें वही जुनून बरकरार है, फर्क बस इतना है कि अब वो एक शानदार खिलाड़ी और प्यारे पिता बन चुके हैं।

---विज्ञापन---

प्रीति ने श्रेयस अय्यर की भी तारीफ की 

प्रीति ने सिर्फ विराट कोहली की ही तारीफ नहीं की, बल्कि प्रीति जिंटा ने श्रेयस अय्यर के प्रति भी अपना प्यार और सम्मान जाहिर किया। उन्होंने श्रेयस को एक विनम्र, बेहद रणनीतिक और आक्रामक कप्तान बताया, जो मैदान पर जोश से भरा होता है लेकिन निजी जीवन में बेहद सौम्य स्वभाव का इंसान है। प्रीति ने खुशी जताई कि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स के लिए कप्तान बनाना उनका सबसे बड़ा लक्ष्य था और पूरी नीलामी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती रही।

प्रीति ने फैंस के सवालों का दिया जवाब

एक दूसरे फैन ने जब प्रीति से उनके पति के बारे में सवाल किया, तो उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया कि वो अपने पति को प्यार से ‘पति परमेश्वर’ कहती हैं। उनके इस जवाब ने फैंस को खूब हंसाया और एक बार फिर अपनी चुलबुली पर्सनालिटी से सभी का दिल जीत लिया।

प्रीति की फेवरेट फिल्में कौन सी?

अपने एक्टिंग करियर को याद करते हुए प्रीति ने खुलासा किया कि ‘क्या कहना’ और ‘वीर जारा’ उनके दिल के सबसे करीब हैं। उन्होंने कहा कि ‘क्या कहना’ उनकी पहली साइन की गई फिल्म थी और ‘वीर जारा’ में उन्हें यश चोपड़ा जैसे महान निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिला, जो उनके करियर का बेहद खास हिस्सा रहा।

गौरतलब है कि प्रीति जिंटा न सिर्फ एक सफल अभिनेत्री हैं बल्कि एक कामयाब बिजनेसवुमन भी हैं। वो PZNZ मीडिया प्रोडक्शन कंपनी की संस्थापक हैं, साथ ही 2008 से पंजाब किंग्स (PBKS) की सह-मालिक भी हैं। इसके अलावा उन्होंने 2017 में Stellenbosch Kings नाम की एक टीम के मालिकाना हक के साथ टी20 ग्लोबल लीग में भी कदम रखा।

यह भी पढ़ें: बर्फीली पहाड़ियों में अविनाश मिश्रा के साथ एन्जॉय कर रहीं ईशा सिंह, तस्वीरें हुईं वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 28, 2025 05:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें