TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Prabhas की Salaar में होगी ‘रॉकी भाई’ की धमाकेदार एंट्री, चाइल्ड सिंगर ने लगाई मुहर !

Salaar Yash Cameo: खबर आ रही है कि अब प्रभास की फिल्म में केजीएफ स्टार यश की एंट्री होने जा रही है। सालार में रॉकी भाई अपने रॉकिंग अंदाज से लोगों का दिल जीतने आ सकते हैं।

image credit: instagram
Salaar Yash Cameo: प्रशांत नील की का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच का एक्साइटमेंट बढ़ता ही जा रहा है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की टक्कर शाहरुख खान की डंकी से होने जा रही है। प्रशांत नील की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए परफेक्ट है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर अलग-अलग थ्योरी बताई जा रही है। लेकिन इन सबसे इतर खबर आ रही है कि अब प्रभास की फिल्म में केजीएफ स्टार यश की एंट्री होने जा रही है। सिंगर ने कर दिया खुलासा सालार में रॉकी भाई अपने रॉकिंग अंदाज से लोगों का दिल जीतने आ सकते हैं। इस बात को एक चाइल्स सिंगर ने कन्फर्म कर दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान चाइल्ड सिंगर तीर्था ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए तीन भाषाओं में एक गाना गाया है। बातचीत के दौरान सिंगर ने इस फिल्म को प्रभास, पृथ्वीराज और यश की फिल्म बताया है। इस बात सुनने के बाद यश के फैंस बहुत खुश हो रहे हैं। वह खुश हैं कि सालार में केजीएफ स्टार यश का कैमियो रोल होने वाला है। यह भी पढ़ें: Animal की स्क्रीनिंग पर Ranbir को क्यों घूर रही थीं Triptii Dimri? एक्ट्रेस ने बताया क्या था पूरा मामला इतना है सालार का बजट बता दें कि इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा चुका है कि 'सालार' का केजीएफ के साथ कोई न कोई कनेक्शन तो जरूर दिखाया जाएगा। सालार का ट्रेलर 2 दिसंबर को पांच भाषाओं में रिलीज किया गया था, और इसने शानदार रिस्पॉन्स मिला था। यह फिल्म 400 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर चांदी कूटने की फिराक में है। दो पार्ट में रिलीज होगी फिल्म बता दें कि सालार एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे दो भागों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का पहला पार्ट 'सालार: पार्ट 1 - सीजफायर' 22 दिसंबर को कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगा। प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज देव नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा फिल्म में श्रुति हासन, जगपति बाबू, श्रिया रेड्डी, बॉबी सिम्हा और टीनू आनंद भी लीड रोल में हैं।


Topics:

---विज्ञापन---